मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अधीन गठित पंजीकृत संस्था मध्यप्रदेश राज्य रोजगार गारंटी परिषद के ऑफिस का एड्रेस बदल गया है। दिनांक 30 जनवरी 2024 तक यह ऑफिस विकास भवन, चतुर्थ तल, अरेरा हिल्स, भोपाल में संचालित था।
Madhya Pradesh State Employment Guarantee Council new address
मध्यप्रदेश राज्य रोजगार गारंटी परिषद से जारी अधिकृत सूचना में बताया गया है कि, मध्यप्रदेश राज्य रोजगार गारंटी परिषद (मनरेगा) नर्मदा भवन, दद्वितीय तल 'सी' विंग, 59, भोपाल से हस्तांरित होकर नवीन भतन में संचालित हो रहा है, जिसका नया पता निम्नानुसार है:-
मध्यप्रदेश राज्य रोजगार गारंटी परिषद
"विकास भवन, चतुर्थ तल, अरेरा हिल्स, भोपाल"
कृपया भविष्य में इस नवीन कार्यालय में उक्तानुसार पते पर पत्राचार करने का कष्ट करें।