Upcoming IPO - दीपावली से पहले 41% का रिटर्न, इन्वेस्टमेंट मात्र 122000 रुपए GMP Trend

CURVES BY MISH BRAND का एक भी प्रोडक्ट बेचे बिना, इसी कंपनी से केवल 11 दिनों में 41% का रिटर्न प्राप्त किया जा सकता है। आपको केवल 31 अक्टूबर से लेकर 2 नवंबर के बीच 122000 का इन्वेस्टमेंट करना है। दीपावली के पहले 10 नवंबर को आपको आपके इन्वेस्टमेंट पर रिटर्न मिल जाएगा। 

Mish Designs Limited IPO GMP Trend, Forecast

CURVES BY MISH BRAND की मालिक कंपनी Mish Designs Limited का आईपीओ आने वाला है। पिछले चार दिनों से ग्रे मार्केट में Mish Designs Limited के शेयर्स की डिमांड बनी हुई है। कंपनी ने आईपीओ प्राइस 122 रुपए अधिकतम घोषित किया है परंतु ग्रे मार्केट की विशेषज्ञों का मानना है कि स्टॉक मार्केट में Mish Designs Limited की Estimated Listing Price 172 रुपए होगी। यह पूर्वानुमान दिनांक 26 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक बिना किसी परिवर्तन के जारी है। अर्थात यदि आप कोई इकट्ठा अक्टूबर से 2 नवंबर के बीच Mish Designs Limited का IPO सब्सक्राइब कर लेता है। तो दिनांक 10 नवंबर को उसकी निवेश की गई रकम 122000 पर उसे 41% अर्थात ₹50020 का फायदा होगा। 

Mish Designs Limited IPO Issue Price and date

  • आईपीओ ओपनिंग की तारीख 31 अक्टूबर। 
  • आईपीओ क्लोजिंग की तारीख 2 नवंबर। 
  • अलॉटमेंट 7 नवंबर रिफंड्स 8 नवंबर। 
  • डिमैट अकाउंट में शेयर क्रेडिट 9 नवंबर। 
  • BSE SME शेयर बाजार में लिस्टिंग की तारीख 10 नवंबर। 
  • इश्यू प्राइस 122 रुपए। 
  • Lot Size 1000 Shares 
  • मिनिमम इन्वेस्टमेंट 122000 रुपए। 
  • लॉक इन पीरियड 11 दिन।

Mish Designs Limited का काम धंधा कैसा चल रहा है 

  • संपत्ति 2.51 करोड़ से बढ़कर 7.11 करोड़। 
  • कंपनी का रेवेन्यू 4.19 करोड़ से बढ़कर 11.12 करोड़। 
  • नेटवर्थ 0.52 करोड़ से बढ़कर 2.18 करोड़। 
  • रिजर्व्स एंड सरप्लस 0.27 करोड़ से घटकर 0.19 करोड़। 
  • कंपनी पर टोटल लोन उधारी 1.08 करोड़ से बढ़कर 3.00 करोड़। 
  • सभी खर्च और टैक्स चुकाने के बाद नेट प्रॉफिट ₹30000 से बढ़कर 61 लाख रुपए। 
उपरोक्त सभी आंकड़े दिनांक 31 मार्च 2021 से 31 मार्च 2023 के रिकॉर्ड के आधार पर हैं। सरलता के लिए कुछ आंकड़े लगभग में प्रस्तुत किए गए हैं। 

My opinion

जीएमपी ट्रेंड के अलावा कंपनी की कुंडली में कुछ भी ऐसा नहीं है, जिसे देखने के बाद विश्वास किया जाए कि इस कंपनी के शेयर ऑफर प्राइस 122 रुपए में भी खरीदना चाहिए। ना तो कंपनी ज्यादा पुरानी है और ना ही कंपनी के साथ कोई बड़ा नाम जुड़ा हुआ है। यदि 31 मार्च 2023 की बैलेंस शीट को बंद कर दे तो कंपनी की हालत काफी खराब है। सन 2023 ठीक-ठाक प्रदर्शन का पहला साल है।

डिस्क्लेमर:- कृपया इन्वेस्टमेंट का डिसीजन बनाने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह मशवरा जरूर करें एवं हमेशा ध्यान रखें कि स्टॉक मार्केट में जब आप इन्वेस्ट करते हैं तो उसका सारा जोखिम हमेशा सिर्फ आपका होता है। 

✔ व्हाट्सएप में प्रतिदिन बिजनेस आइडियाज एवं बिजनेस न्यूज़ प्राप्त करने के लिए कृपया यहां क्लिक करके व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वाइन करें। ✔ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। ✔ यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!