उच्च न्यायालय मध्यप्रदेश जबलपुर ने जूनियर जुडिशल ट्रांसलेटर भर्ती वर्ष 2023 (Junior Judicial Translator- 2023) के लिए ऑनलाइन परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है।
उल्लेखनीय है कि उच्च न्यायालय, मध्य प्रदेश जबलपुर ने पत्र क्रमांक 77 द्वारा दिनाँक 17.08.23 द्वारा अभ्यर्थियों को सूचित किया है कि जूनियर ज्यूडिशल ट्रांसलेटर पद के लिए भर्ती परीक्षा वर्ष 2023 ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन दिनांक 16 सितंबर 2023 दिन शनिवार को जबलपुर में स्थित परीक्षा केंद्र में आयोजित करवाई जाएगी।
अभ्यर्थी अपने प्रवेश पत्र मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय की वेबसाइट से रजिस्ट्रेशन क्रमांक व पासवर्ड दर्ज कर परीक्षा दिवस के 7 दिन पूर्व से डाउनलोड कर प्राप्त कर सकते हैं अभ्यर्थियों द्वारा प्रवेश पत्र में दर्शित निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा।
✔ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। ✔ यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। ✔ यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।