MP NEWS- व्यवसायिक शिक्षकों को मुख्यमंत्री से मिलाने, भाजपा विधायक ने समय मांगा

मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग में नवीन व्यवसायिक शिक्षा योजना के अंतर्गत आउट सोर्स व्यवसायिक प्रशिक्षकों/ शिक्षकों की समस्याओं के निराकरण के लिए भाजपा विधायक श्री शैलेंद्र जैन ने कमान संभाल ली है। उन्होंने ना केवल मुख्यमंत्री और स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री को पत्र लिखा बल्कि व्यवसायिक शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल को मुख्यमंत्री से मिलवाने के लिए समय भी मांगा है। 

विधायक शैलेंद्र जैन, व्यवसायिक शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल लेकर सीएम से मिलेंगे

दिनांक 9 जुलाई 23 को विधायक श्री शैलेंद्र जैन ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नाम पत्र क्रमांक 7390 लिखा। इसमें विधायक श्री जैन ने नवीन व्यवसायिक शिक्षा प्रशिक्षण महासंघ मध्यप्रदेश के प्रतिनिधिमंडल को मुलाकात के लिए समय देने की मांग की है। यह भी बताया है कि प्रतिनिधिमंडल के साथ वे स्वयं मुख्यमंत्री से मिलने आएंगे। इससे पहले उन्होंने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान एवं स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री श्री इंदर सिंह परमार को पत्र लिखा और व्यवसायिक शिक्षकों की समस्याओं को हल करने का आग्रह किया है। 

आउटसोर्स व्यवसायिक प्रशिक्षकों की मांग 

1. मध्यप्रदेश में विगत 08 वर्षों से व्यवसायिक प्रशिक्षकों / शिक्षकों के मानदेय में कोई वृद्धि नहीं की गई है, अतः विगत 08 वर्षों को ध्यान में रखते हुये नवीन मानदेय का निर्धारण।
2. भविष्य में प्रतिवर्ष मानदेय में 10 प्रतिशत तक बढ़ोत्तरी।
3. जॉब सिक्योरिटी के संबंध में नवीन स्थायी नीति का निर्धारण।
4. विभिन्न अवकाश सुविधाओं का लाभ।
5. किसी भी प्रकार की दुर्घटना घटित होने पर विभिन्न बीमा योजनाओं का लाभ।
6. पूर्व में ट्रेड के बंद होने एवं वर्तमान में कंपनी का अनुबंध समाप्त होने के कारण, नई कंपनी आने तक कई व्यावसायिक प्रशिक्षकों / शिक्षकों की सेवा समाप्त कर दी गई है। इन्हें प्राथमिकता के साथ यथावत रखे जाने हेतु।
7. हाल ही में संविदा कर्मियों को दिये गये लाभ की भांति व्यावसायिक प्रशिक्षकों / शिक्षकों को भी विभागीय सुविधाओं का लाभ दिये जाने हेतु। 

✔ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए
✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें 
✔ यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। 
✔ यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। 
क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!