MP NEWS- भिंड में कलेक्टर की टीम का अधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार, ग्वालियर लोकायुक्त की कार्रवाई

मध्यप्रदेश के भिंड जिले में ग्वालियर लोकायुक्त की टीम ने छापामार कार्रवाई करते हुए कलेक्टर की टीम के रेवेन्यू इंस्पेक्टर को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। 

MP NEWS- सीमांकन की नकल देने के बदले में रिश्वत मांगी

सुपरहिट पुलिस की ओर से बताया गया कि, आवेदक राजू राजावत पुत्र श्री जोमदार सिंह राजावत, निवासी ग्राम पढोरा, तहसील रोन, जिला भिंड ने शिकायत की थी कि अशोक तेनवार, राजस्व निरीक्षक, वृत्त रोन तहसील रोन, जिला भिंड द्वारा नियमानुसार शासकीय कार्य के लिए भी रिश्वत मांगी जा रही है। शिकायतकर्ता ने बताया कि, उसकी कृषिभूमि के सीमांकन के बाद सीमांकन कार्यवाही के दस्तावेजों की नकलें प्रदान करने के एवज में आरोपी राजस्व निरीक्षक द्वारा 7000 रुपये रिश्वत की मांग की।

अशोक तेनवार राजस्व निरीक्षक भिंड के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज

लोकायुक्त पुलिस द्वारा शिकायत की सत्यता की पुष्टि के लिए प्राथमिक जांच की गई। जिस में रिश्वत का मांगा जाना पाया गया। इसके बाद ट्रैप की कार्रवाई प्लान की गई। ग्वालियर लोकायुक्त ऑफिस से डीएसपी राघवेंद्र ऋषीश्वर, इंस्पेक्टर कवीन्द्र सिंह चौहान, ब्रजमोहन नरवरिया एवम अन्य 12 सदस्यीय दल भिंड पहुंचा। शिकायतकर्ता को केमिकल युक्त ₹7000 मूल्य के नोट दिए गए। राजस्व निरीक्षक ने उसे अपने शासकीय आवास पर बुलाया। जैसे ही रिश्वत की रकम का लेनदेन पूर्ण हुआ, सादा वर्दी में तैनात लोकायुक्त की टीम ने राजस्व निरीक्षक को पकड़ लिया। अशोक तेनवार, राजस्व निरीक्षक, वृत्त रोन तहसील रोन, जिला भिंड के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। 

✔ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए
✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें 
✔ यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। 
✔ यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। 
क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !