अतिथि विद्वान के घर में 20 लाख के गहने खुले में पड़े थे, झाड़ू पोछा वाली ले गई - BHOPAL NEWS

Bhopal Samachar
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में, सरकारी कॉलेज में बतौर अतिथि विद्वान पढ़ाने वाली एक महिला के घर में 20 लाख रुपए मूल्य के गहने अलमारी में पड़े थे और अलमारी का ताला खुला हुआ था। झाड़ू पोछा करने आई 2 महिलाओं ने अलमारी साफ की और फरार हो गई। अब महिला अतिथि विद्वान के पास केवल सीसीटीवी फुटेज हैं। 

पूरा घर अनजान महिलाओं के हवाले कर दिया, नजर तक नहीं रखी

अयोध्या नगर पुलिस के मुताबिक न्यू मिनाल रेसीडेंसी निवासी डॉ. वंदना गांधी रायसेन के पीजी कालेज में अतिथि विद्वान हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि सोमवार सुबह करीब 10:15 बजे दो अज्ञात महिलाएं उनके घर पहुंची। महिलाओं का कहना था उन्हें झाड़ू-पोछा का काम चाहिए, आपको जरूरत हो तो बताओ। वंदना को झाड़ू-पोछा के लिए महिला की आवश्यकता थी। वंदना ने बोला कि अच्छा काम करोगी तो मैं रख लूंगी। इसके बाद दोनों महिलाएं घर के अंदर आकर झाड़ू-पोछा करने लगी। सुबह करीब 10:30 बजे वंदना के पति डॉ. संतोष गांधी अपने ऑफिस चले गए थे। थोड़ी देर बाद महिलाएं बोली, हम वॉशरूम से आ रहे हैं और वहां से चलीं गईं। 

अलमारी लॉक नहीं की थी अब सिर्फ सीसीटीवी रिकॉर्डिंग हाथ में रह गई

वंदना को शंका हुई तो पहली मंजिल पर जाकर देखा तो कमरे में रखी अलमारी खुली हुई थी। उसमें से 2000000 रुपए मूल्य के आभूषण गायब थे। अलमारी में रखे जेवर गायब थे। जब तक वंदना घर बाहर आई तब तक महिलाएं वहां से गायब हो चुकी थी। घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में बाहर खड़े हुए उनके फुटेज आए हैं। उसमें एक महिला कार से टिककर खड़ी है। जबकि दूसरी दरवाजे पर दिख रही थी। इसके बाद दोनों महिलाएं मेन गेट से बड़ी तेजी में बाहर जाती हुई दिखीं हैं। अयोध्या नगर थाना प्रभारी नीलेश अवस्थी का कहना है कि महिलाएं ऑटो में बैठकर वहां से भागी हैं। पुलिस सुराग जुटा रही है। जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा। 

मोरल ऑफ द न्यूज़ स्टोरी 

इस समाचार से हमें यह सीख मिलती है कि:- 
  • यदि पति पत्नी दोनों प्रोफेशनल है तो घर के अंदर मूल्यवान वस्तुएं नहीं होनी चाहिए। कम से कम गोल्ड हमेशा बैंक के लॉकर में होना चाहिए। 
  • अपने आराम के लिए बिना वेरिफिकेशन के किसी भी अनजान महिला को काम पर नहीं रखना चाहिए। 
  • बाहरी व्यक्ति कितना भी विश्वसनीय क्यों ना हो लेकिन यदि वह घर में है तो मूल्यवान वस्तुएं ताले में बंद होनी चाहिए। 
  • सीसीटीवी कैमरा लगाते समय एक बात हमेशा ध्यान रखना चाहिए कि, कैमरा केवल रिकॉर्डिंग करता है, चोरों को पकड़ने का काम नहीं करता। इसलिए सतर्कता जरूरी है। 

✔ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। ✔ यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें।  ✔ यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!