INDORE के 35 गांव में प्रॉपर्टी के रेट बढ़ेंगे, 3 साल में डबल की उम्मीद - NEWS TODAY

इंदौर।
मध्यप्रदेश के इंदौर में 35 गांव के प्रॉपर्टी रेट बढ़ने की संभावना है। नगरीय विकास एवं विभाग द्वारा पीथमपुर का 2035 तक मास्टर प्लान घोषित कर दिया गया है। जिसमें इंदौर जिले के 35 गांव तथा धार जिले के 30 गांव इस प्लान में शामिल हुए हैं। नगरीय विकास एवं विभाग इन सभी गांव की का विकास किया जाएगा। इसी कारण पीथमपुर शहर के 35 तथा धार जिले के 30 गांव में प्रॉपर्टी के रेट बढ़ना संभव है नगर एवं ग्राम निवेश ने पीथमपुर शहर के लिए बनाए गए मास्टर प्लान को राज्य शासन ने गजट नोटिफिकेशन में जारी कर दिया है।

DHAR के 30 गांव में भी प्रॉपर्टी के रेट बढ़ेंगे

मास्टर प्लान का कुल क्षेत्रफल 40 हजार हेक्टेयर शामिल है, जिसमें निवेश का क्षेत्रफल 27 हजार हेक्टेयर शामिल है। पीथमपुर शहर के लिए पहली बार मास्टर प्लान बनाया गया है। इसमें पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र के हिस्से को भी शामिल किया गया है। नगर एवं ग्राम निवेश के संयुक्त संचालक एस के मुद्गल के अनुसार, पीथमपुर के मास्टर प्लान में औद्योगिक क्षेत्र के साथ आवासीय व सामाजिक विकास के हिसाब से यह योजना बनाई गई है। पूर्व में पीथमपुर क्षेत्र के डेढ़ से दो एकड़ जमीन के मुद्दे पर एक व्यक्ति कोर्ट में गया था। कोर्ट ने उस पर स्टे दिया था। हाई कोर्ट ने 3 मई को उस प्रकरण पर निर्णय देते हुए पीथमपुर के मास्टर प्लान को राज्य शासन द्वारा जारी करने के मंजूरी दी। उस जमीन के मामले में न्यायालय का जो निर्णय होगा, उसे लागू कर दिया जाएगा। 

इंदौर तहसील में नरलाय, मोकलाय, डेहरी के साथ महू तहसील के भैंसलाय, सोनवाय, पिपल्या मल्हार, कवटी, गोपालपुरा आदि गांवों की जमीन पूरी शामिल की गई है। टीही, भाटखेड़ी और बंजारी की आंशिक जमीन ली गई। देपालपुर तहसील में ओसरोद, ताजखेड़ी, झलारिया, मोथला, पीर पीपल्या, चीराखान, सेजवानी, बगोदा, माचल, गलोंडा, धरावरा की जमीन पूरी शामिल है।

बंदीपुरा, बेटमाखुर्द, भंवरगढ़, बीजेपुर, सलमपुर, रणमल बिल्लौद, धन्नड़, सांगवी, घाटा बिल्लौद, मेथवाड़ा, करवासा और किशनपुरा में एमपीआइडीसी की जमीन को छोड़कर आंशिक जमीन शामिल हैं। गवला, भोंडिया, जामोदी, आगराखेड़ी, सिलोटिया, पीथमपुर (नगर पालिक क्षेत्र में शामिल) की जमीन ली गई है। अकोलिया, बरदरी, खेड़ा, सागोर, बगदून, मंडलावदा की भी आंशिक जमीन और बेटमाखास नगर पंचायत क्षेत्र भी शामिल किया गया है।

धार जिले के मास्टर प्लान में शामिल  गांव

लेबड़, सेजवाया, टेहरी, पिपल्दा, बलसाड़ा खुर्द, एकलदना, दिग्ठान, गुणावद, मिर्जापुरा, नाजिक बड़ौदा, निजामपुरा, कुमार कराड़िया गांवों की लगभग पूरी जमीन ली गई है, जबकि उमरिया, बगोदा, बक्साना, कल्याणसीखेड़ी, बिचौली, खंडवा, माधवपुर का आंशिक क्षेत्र एमपीआइडीसी एरिया को छोड़कर लिया गया है।

 ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!