KVS EXAM DATE घोषित, डेटशीट यहां से डाउनलोड करें- Rojgar Samachar

Kendriya Vidyalaya Sangathan
, government of India द्वारा Direct Recruitment of Officers, Teaching (except PRT) and Non-Teaching Staff, Primary Teacher और Scheme & Syllabus of Officers, Teaching and Non-Teaching Staff हेतु भर्ती प्रक्रिया संचालित की जा रही है। इसी क्रम में परीक्षा की तारीख घोषित कर दी गई है। 

KVS TGT PGT Officer Exam Dates 2023 

केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा जारी Tentative Schedule of Computer Based Test for Direct Recruitment against Advt. No. 15 & 16 के अनुसार:- 
  • असिस्टेंट कमिश्नर परीक्षा 7 फरवरी 2023 को। 
  • प्रिंसिपल परीक्षा 8 फरवरी 2023 को। 
  • वॉइस प्रिंसिपल एंड PRT म्यूजिक परीक्षा 9 2023 को। 
  • TGT 12 से 14 फरवरी 2023 तक। 
  • PGT 16 से 20 फरवरी 2023 तक। 
  • फाइनेंस ऑफीसर, असिस्टेंट इंजीनियर सिविल और हिंदी ट्रांसलेटर परीक्षा 20 फरवरी 2023 को। 
  • PRT 21 से 28 फरवरी 2023 को। 
  • जूनियर सेक्रेटेरियल असिस्टेंट परीक्षा 1 से 5 मार्च 2023 को। 
  • स्टेनोग्राफर ग्रेड 2 परीक्षा 5 मार्च 2023 को। 
  • लाइब्रेरियन, असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर एंड सीनियर सेक्रेटरी असिस्टेंट परीक्षा 6 मार्च 2023 को। 

✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल पर कुछ स्पेशल भी होता है।

KVS Exam Date 2023 : KVS Admit Card Kendriya Vidyalaya Sangathan PRT TGT PGT

पुष्टि के लिए कृपया ऑफिशल वेबसाइट kvsangathan nic in पर विजिट करें अथवा यहां क्लिक करें। इस डायरेक्ट लिंक के माध्यम से आप केंद्रीय विद्यालय संगठन की ऑफिशल वेबसाइट के उस यूआरएल पर पहुंच जाएंगे जहां Tentative Schedule of Computer Based Test for Direct Recruitment against Advt. No. 15 & 16 उपलब्ध है। भविष्य की सुविधा के लिए PDF FILE DOWNLOAD कर सकते हैं। 

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !