car discounts december 2022- सभी कंपनियों की कारों पर डिस्काउंट की लिस्ट यहां पढ़िए

साल 2022 का अंतिम महीना दिसंबर शुरू हो गया है और इसी के साथ कई सारी कंपनियां डिस्काउंट ऑफर लॉन्च कर रही है। यदि कारों के बाजार की बात करें तो लगभग सभी कंपनियों ने डिस्काउंट ऑफर घोषित कर दिए हैं। 50 हजार से 1.5 लाख रुपए तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। हम कोशिश कर रहे हैं कि एक लिस्ट उपलब्ध करा दें ताकि आप अपना डिसीजन बना सके। 

Renault and TATA Car Discount

  • Renault Kwid- ₹20000 डिस्काउंट प्लस ₹15000 एक्सचेंज बेनिफिट। 
  • Renault Triber- 50,000 रुपए तक का डिस्काउंट। 
  • Renault Kiger- ₹35000 का डिस्काउंट। 
  • TATA Tiago एवं TATA Tigor- ₹20000 का कैश डिस्काउंट, ₹15000 एक्सचेंज बोनस, 3000 डिस्काउंट। 
  • TATA Nexon- ₹5000 का कॉरपोरेट डिस्काउंट। 
  • TATA Harrier- TATA Safari- ₹30000 कैश डिस्काउंट, 30,000 एक्सचेंज बोनस और ₹5000 कॉरपोरेट डिस्काउंट। 
  • NISSAN Magnite- ₹55000 डिस्काउंट। 

Maruti Car Discount list

  • Maruti Suzuki Swift- ₹32000 की छूट।
  • Maruti Suzuki Swift CNG- ₹15100 डिस्काउंट। 
  • Maruti Suzuki Dzire- ₹17000 डिस्काउंट। 
  • Maruti Suzuki Alto 800 STD- ₹17000 डिस्काउंट। 
  • Maruti Suzuki Alto 800 TOP- ₹40000 डिस्काउंट। 
  • Maruti Suzuki Wagon R- 22-42 हजार तक का डिस्काउंट। 
  • Maruti Suzuki Celerio- 21-45 हजार तक का डिस्काउंट। 
  • Maruti Suzuki S-Presso- 21-46 हजार तक का डिस्काउंट। 
  • Maruti Suzuki Alto K10- 22-52 हजार तक का डिस्काउंट। 

Honda Car Discount list

  • Honda City 5th Generation (पेट्रोल)- ₹30000 कैश डिस्काउंट अथवा 32,145 रुपये की मुफ्त एक्सेसरीज, ₹20000 एक्सचेंज बोनस, ₹7000 हौंडा कार एक्सचेंज बोनस, ₹5000 लॉयल्टी बोनस, 8000 कॉरपोरेट डिस्काउंट। 
  • Honda WR-V- ₹30000 कैश डिस्काउंट अथवा 35340 मुफ्त एसेसरीज, ₹20000 एक्सचेंज बोनस, ₹7000 कार एक्सचेंज बोनस, ₹5000 लॉयल्टी बोनस, ₹5000 कॉर्पोरेट बोनस। 
  • Honda Amaze- ₹10000 कैश डिस्काउंट अथवा 12,144 रुपये की फ्री एक्सेसरीज। ₹20000 एक्सचेंज बोनस, ₹5000 कार एक्सचेंज बोनस, ₹6000 कॉरपोरेट डिस्काउंट।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!