भोपाल। दिनांक 5 अगस्त को चौथे कॉलेज लेवल काउंसलिंग राउंड के समाप्त होते ही उच्च शिक्षा विभाग ने पांचवी सीएलसी राउंड की घोषणा कर दी और दिनांक 6 अगस्त से रजिस्ट्रेशन चालू हो गई जो लास्ट डेट 8 अगस्त तक चलेंगे।
बताया गया है कि पिछले सीएलसी राउंड के ऐसे स्टूडेंट जिन्हें कॉलेज नहीं मिल पाया और ऐसे स्टूडेंट जो अब तक रजिस्ट्रेशन ही नहीं करवा पाए हैं, लास्ट डेट 8 अगस्त तक कॉलेज में जाकर डायरेक्ट अप्लाई कर सकते हैं। इसके आधार पर दिनांक 10 अगस्त को कॉलेज में लिस्ट जारी की जाएंगी। लिस्ट में जिनके नाम होंगे उन्हें 13 अगस्त तक ₹1000 फीस जमा करनी होगी।
दस्तावेज का सत्यापन ऑनलाइन हाेगा, लेकिन त्रुटि सुधार के लिए सरकारी कॉलेजाें में बने हेल्प सेंटर तक जाना हाेगा। खास बात यह है कि छात्र एक से ज्यादा कॉलेजाें में भी आवेदन कर सकेंगे। इससे उन्हें मेरिट और कटऑफ के आधार पर संस्थान अलॉट हाेगा। कॉलेज के ऑनलाइन पोर्टल पर भी लिस्ट जारी की जाएगी।