मध्य प्रदेश के इंदौर भोपाल हाईवे पर शिवराज सिंह चौहान सरकार के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट का एक्सीडेंट हो गया। एक ट्रक ने उनकी कार में उसी तरह टक्कर मारी जिस तरफ मंत्री सिलावट बैठे हुए थे।
यह घटना मंगलवार देर रात 10:00 बजे की बताई जा रही है। इस एक्सीडेंट में मंत्री तुलसी सिलावट बाल-बाल बच गए। बुधवार की सुबह समाचार लिखे जाते समय श्री तुलसी सिलावट भोपाल में अपने सरकारी आवास में विश्राम कर रहे थे। देवास के इंडस्ट्रियल एरिया पुलिस थाने में श्री सिलावट को आवंटित सरकारी वाहन के ड्राइवर द्वारा मामला दर्ज करवाया गया है। औद्योगिक पुलिस थाने के प्रभारी अनिल शर्मा ने बताया कि मंत्री सिलावट कार में जिस तरफ बैठे थे, उसी तरफ कार के गेट को डेमेज हुआ है। ट्रक को जब्त कर ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है।
ताजा मौसम समाचार-
अगले 2 दिनों के दौरान पंजाब, हरियाणा, दिल्ली सहित उत्तर प्रदेश बिहार और पश्चिम बंगाल के अधिकांश इलाकों सहित मध्य प्रदेश, पश्चिमी राजस्थान और दक्षिणी भारत का मौसम लगभग शुष्क हो जाएगा बारिश बहुत हल्की होगी।