प्रत्येक वर्ष के श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया जाता है। सन 2022 में यह तिथि दिनांक 11 अगस्त को पड़ रही है। सुबह 10:30 बजे से पूर्णिमा तिथि का प्रारंभ होगा और 12 अगस्त सुबह 7:00 बजे तिथि परिवर्तन हो जाएगा।
रक्षाबंधन 2022 का शुभ मुहूर्त
इस साल रक्षाबंधन के अवसर पर भद्रा काल भी है और अमृत योग भी बन रहा है। भद्रा में रक्षाबंधन अशुभ माना जाता है जबकि अमृत काल में अत्यंत शुभ और मंगलकारी होता है। रक्षाबंधन पूर्णिमा के दिन भद्रा काल, रात्रि 8:51 तक रहेगा। यानी रात 9:00 बजे तक रक्षाबंधन वर्जित है लेकिन देव पूजन, श्रावणी उपाकर्म एवं पित्रदेव (पालिया बाबा) का पूजन भद्रा काल में भी कर सकते है। रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त रात्रि 8:51 से प्रारंभ होता है और 12 अगस्त की सुबह 7:00 बजे तक निरंतर रहेगा।
रक्षाबंधन पर उत्तम फल के लिए क्या करें उपाय
इस दिन आपको अपने घर पर सत्यनारायण की पूजा करना बहुत ज़रूरी हैं। इस पूजा में आप केले का भोग लगाना न भूलें। इसी के साथ-साथ सत्यनारायण की पूजा का भोग घर में सभी को बांटें। बहनें अपनी रक्षाबंधन की थाली में घी का दीपक जलाकर ही अपनी भाई की आरती उतारें और चन्दन का टीका लगाएं।
सत्यनारायण की पूजा का मुहूर्त
सत्यनारायण की पूजा आप सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 के बीच कर सकते हैं।