BHOPAL NEWS- नई गाड़ियों पर पार्किंग शुल्क नहीं लगेगा, लाइफटाइम फ्री

भोपाल।
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 1 मई 2022 के बाद खरीदी गई गाड़ियों पर कोई पार्किंग शुल्क नहीं लगेगा। उनके लिए भोपाल शहर में लाइफटाइम फ्री पार्किंग उपलब्ध रहेगी क्योंकि उनका लाइफटाइम पार्किंग चार्ज व्हीकल को खरीदते समय ही जमा हो जाएगा। भोपाल नगर निगम की नई पार्किंग पॉलिसी लागू हो गई है।

भोपाल शहर में कितनी पार्किंग फ्री हो जाएंगी, यहां पढ़िए

भोपाल शहर की सभी वर्तमान एवं प्रस्तावित ऑनस्ट्रीट/ऑफस्ट्रीट पार्किंग निशुल्क रहेंगी।
शहर में संचालित एवं नई बनने वाली सभी मल्टी लेवल पार्किंग में शुल्क लगेगा।
शहर की सभी प्रीमियम पार्किंग हमेशा पेड़ रहेंगे।
कुल मिलाकर केवल वहां जहां सड़क किनारे खुले आसमान के नीचे कोई लड़का वाहन पार्क करने के बदले नगद पैसे लेता है, ऐसी सभी पार्किंग फ्री हो जाएंगी।

भोपाल में वाहनों पर पार्किंग फीस की लिस्ट
50,000 रुपए तक के टू व्हीलर पर ₹250
50 से ₹100000 तक के टू व्हीलर पर ₹500
1-5 लाख रुपए तक के व्हीकल पर ₹1000
5-6 लाख रुपए तक की भी व्हीकल पर ₹1500
6-12 लाख रुपए तक के व्हीकल पर ₹2000
12-30 लाख रुपए तक के व्हीकल पर ₹3000
30 लाख रुपए से अधिक के वाहन पर ₹5000
भोपाल की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया bhopal news पर क्लिक करें।
Tags

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !