जबलपुर मेडिकल प्रोविंशियल एलिजिबिलिटी लिस्ट जारी - JABALPUR NEWS

Netaji Subash Chandra Bose Medical College, Jabalpur नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज, जबलपुर द्वारा मेडिकल ऑफिसर (बर्न यूनिट) और ए. पी.एंड मेडिकल ऑफिसर सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के लिए प्रोविंशियल एलिजिबिलिटी लिस्ट जारी कर दी गई है।

Medical officer burn unit interview

गौरतलब है कि एडवर्टाइजमेंट No.Estt/ Gazett/ 22/1484 जो कि 15 फरवरी 2022 को जारी किया गया था। उसके अनुसार 09 कैंडीडेट्स को अपने डाक्यूमेंट्स के वेरिफिकेशन इंटरव्यू के दिन सुबह 10:30 बजे कराना अनिवार्य है। इंटरव्यू की तारीख 4 अप्रैल 2022 है. एप्लीकेंट्स को 11:30 बजे के पहले पहुंचना अनिवार्य है।

AP and Medical officer Super Speciality Hospital

जबकि एडवर्टाइजमेंट No. Estt/ 22/1479 जो कि 15 फरवरी 2022 को जारी किया गया था। उसके अनुसार 18 कैंडिडेट्स को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए सुबह 10:30 बजे इंटरव्यू वाले दिन आना अनिवार्य है। इंटरव्यू की तारीख 4 अप्रैल 2022 है सुबह 11:30 बजे के बाद एप्लीकेंट्स की एंट्री नहीं होगी।
अधिक जानकारी के लिए नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज जबलपुर की Official website
www.nscbmc.ac.in पर विजिट करें.उच्च शिक्षा, सरकारी और प्राइवेट नौकरी एवं करियर से जुड़ी खबरों और अपडेट के लिए कृपया MP Career News पर क्लिक करें.
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!