Devi Ahilya Vishwa Vidhyalay, Indore की ओर से बीकॉम द्वितीय वर्ष नियमित / भूतपूर्व एवं स्वाध्यायी छात्रों के परीक्षा केंद्रों में आंशिक संशोधन किया गया है जो देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की ऑफिशल वेबसाइट पर उपलब्ध है।
देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी की ओर से यह परीक्षा मार्च 2022 में प्रारंभ होने वाली परीक्षा की जारी अधिसूचना क्रमांक परीक्षा / नियमित / असंस्थागत 2022 /1067 दिनाँक 10 मार्च 2022 एवं क्रमांक परीक्षा 2022/1088 दिनांक 16 मार्च 2022 अधिसूचना के अनुसार आंशिक संशोधन किया गया है।
गौरतलब है कि बीकॉम द्वितीय नियमित /असंस्थागत / भूतपूर्व / स्वाध्यायी छात्रों के महाविद्यालय का नाम श्री गुजराती समाज इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज, इंदौर एवं कोठारी महाविद्यालय, इंदौर है। पूर्व घोषित परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार इनकी परीक्षा जैन दिवाकर महाविद्यालय, इंदौर में आयोजित होनी थी परंतु संशोधित परीक्षा केंद्र का नाम अब सेंट पॉल महाविद्यालय लालाराम नगर, इंदौर है।
इसी प्रकार रेडिएंट महाविद्यालय इंदौर, श्री यशवंत सिंह महाविद्यालय इंदौर और कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज ईटीसी इंदौर की परीक्षाएं पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार शासकीय महाविद्यालय, राऊ में आयोजित होनी थीं, जो की अब संशोधित परीक्षा केंद्र लिबरल महाविद्यालय 11/13 पिगडंबर राऊ में आयोजित होगीं।
सनद रहे कि इंदौर इंटरनेशनल महाविद्यालय इंदौर को इंदौर इंटरनेशनल महाविद्यालय, खासगी का बगीचा किला मैदान रोड, इंदौर पढ़ा जाए। शेष परीक्षा केंद्र यथावत रहेंगे। इस समाचार के प्रकाशन के समय ध्यान दिया गया है कि कोई त्रुटि ना हो परंतु विद्यार्थियों से अनुरोध है कृपया अपने कॉलेज और यूनिवर्सिटी की ऑफिशल वेबसाइट से समाचार की पुष्टि अवश्य करें।
उच्च शिक्षा, सरकारी और प्राइवेट नौकरी एवं करियर से जुड़ी खबरों और अपडेट के लिए कृपया MP Career News पर क्लिक करें.