भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी में पिछले दिनों पकड़े गए चार आतंकवादियों का कनेक्शन पश्चिम बंगाल से पाया गया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि मध्यप्रदेश में युवाओं का ब्रेनवाश किया जा रहा था और उन्हें पेट्रोल बम बनाना सिखा रहे थे। इससे संबंधित एक वीडियो मिला है।
BHOPAL में आतंकवादियों की मदद करने वालों की जांच की जा रही है: गृहमंत्री
मध्य प्रदेश शासन के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि भोपाल से पकड़े JMB संदिग्धों के तार कोलकाता से जुड़ रहे हैं। इसकी जांच के लिए पुलिस आज ही कोलकाता रवाना हो रही है। संदिग्धों के पास एक वीडियो और मिला है जिसमें पेट्रोल बम बनाने की विधि है। संदिग्धों को फंडिंग व दूसरी सहायता पहुंचा रहे दो और स्थानीय लोगों की भी जांच की जा रही है।
भोपाल के कॉलेजों और मदरसों में स्लीपर सेल का नेटवर्क तैयार कर रहे थे
अपना नेटवर्क तैयार करने के लिए चारों आतंकियों ने धर्म का सहारा लेकर मस्जिद-मदरसों में पैठ बना ली थी, जहां वे आलिम के बहाने युवाओं से संपर्क कर रहे थे। इसके अलावा ये आतंकी कॉलेज में पढ़ रहे युवक-युवतियों पर भी डोरे डाल रहे थे। वे अपने मंसूबे में कामयाब हो पाते, इससे पहले ही ATS ने उन्हें दबोच लिया। भोपाल की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया bhopal news पर क्लिक करें।
भोपाल से पकड़े JMB संदिग्धों के तार कोलकाता से जुड़ रहे हैं। इसकी जांच के लिए पुलिस आज ही कोलकाता रवाना हो रही है। संदिग्धों के पास एक वीडियो और मिला है जिसमें पेट्रोल बम बनाने की विधि है। संदिग्धों को फंडिंग व दूसरी सहायता पहुंचा रहे दो और स्थानीय लोगों की भी जांच की जा रही है। pic.twitter.com/OJ1VLL45D3
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) March 16, 2022