RDVV JABALPUR NEWS- एटीकेटी और CBCS स्टूडेंट्स के लिए परीक्षा संबंधी सूचना

जबलपुर
 Rani Durgavati Vishwavidyalaya, Jabalpur MP (रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर) द्वारा अधिसूचना जारी की गई हैयह अधिसूचना Botany Zoology थर्ड सेमेस्टर Reg ATKT Exam 2021 एवं सीबीसीएस थर्ड सेमेस्ट Exam Reg Repeat Ex 2021 के लिए जारी की गई है 

रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर ने  पत्र क्रमांक 1120 द्वारा अधिसूचित किया है कि विषय वनस्पति विज्ञान (Botany) व जंतु विज्ञान (Zoology) तृतीय सेमेस्टर (नियमित /एटीकेटी /भूतपूर्व छात्र) दिसंबर 2022 के परीक्षा आवेदन पत्र एमपी ऑनलाइन के माध्यम से भरे जाना है जिनकी तिथि एवं शुल्क निम्न प्रकार है, ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की तिथि 6 जनवरी 2022 से 11 जनवरी 2022 तक है तथा  ₹100 लेट फीस के साथ 13 जनवरी 2022 तथा ₹750 विलंब शुल्क के साथ 15 जनवरी 2022 तक है. गौरतलब है  एक  से अधिक विषय में एटीकेटी होने पर संपूर्ण परीक्षा शुल्क दे होगा

इसके बाद महाविद्यालय समस्त ऑनलाइन परीक्षा आवेदन पत्रों को अपने स्तर पर अप्रूवल कर सूची के साथ हार्ड कॉपी एवं मूल प्रमाण पत्रों की छाया प्रति के साथ विश्वविद्यालय में दिनांक 17 जनवरी 2022 तक आवश्यक रूप से संबंधित कार्य सहायकों के पास जमा करेंगे अंतिम तिथि के पश्चात ₹100 विलंब शुल्क देय होगा

CBCS पाठ्यक्रम थर्ड सेमेस्टर स्टूडेंट्स के लिए सूचना

इसी के साथ रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर में पत्र क्रमांक 1119 द्वारा अधिसूचित किया है कि विश्वविद्यालय शिक्षण विभाग में जिन विद्यार्थियों ने सीबीसीएस (CBCS) पाठ्यक्रम के तृतीय सेमेस्टर में प्रवेश लिया है,ऐसे छात्र-छात्राएं दिसंबर 2021 में तृतीय सेमेस्टर (नियमित/ रिपीट एग्जाम/ भूतपूर्व) विद्यार्थी अपना परीक्षा आवेदन पत्र एमपी ऑनलाइन के माध्यम से जमा करेंगे जिसकी तिथि 6 जनवरी 2022 से 11 जनवरी 2022 तक है तथा ₹100 विलंब शुल्क के साथ 13 जनवरी 2022 एवं ₹750 विलंब शुल्क के साथ 15 जनवरी 2022 है

इसके बाद विश्व विद्यालय शिक्षण विभाग परीक्षा आवेदन पत्रों को अपने स्तर पर अप्रूवल करेंगे परीक्षा आवेदन पत्र की कॉपी एवं पूर्व अंकसूची सूची तथा मूल प्रमाण पत्रों की छाया प्रति के साथ शिक्षण विभाग में दिनांक 17 जनवरी 2022 तक आवश्यक रूप से अपने स्तर पर विभाग में जमा करेंगे समस्त विभागअध्यक्ष छात्र -छात्राओं को सूचित कर, निर्धारित समय पर परीक्षा आवेदन पत्र भरवायेंजबलपुर की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया jabalpur news पर क्लिक करें.

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !