CTET ADMIT CARD यहां से DOWNLOAD करें

Central Teacher Eligibility Test (केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा) के प्रवेश पत्र ऑनलाइन अपलोड कर दिए गए हैं। उम्मीदवार ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर अपने एडमिट कार्ड DOWNLOAD कर सकते हैं। सुविधा के लिए हम डायरेक्ट लिंक उपलब्ध करा रहे हैं। 

उम्मीदवार कृपया ध्यान रखें CENTRAL BOARD OF SECONDARY EDUCATION द्वारा आयोजित Central Teacher Eligibility Test (CTET EXAM) के लिए ऑफिशल वेबसाइट https://ctet.nic.in है। कृपया इससे मिलते-जुलते नाम वाली किसी भी वेबसाइट पर अपनी जानकारी अपलोड ना करें। असली और नकली की पहचान किस प्रकार से कर सकते हैं। 

CTET उम्मीदवार धोखाधड़ी से बचने के लिए क्या करें
सबसे पहले https आता है, कृपया ध्यान दें यह http नहीं है। 
इसके बाद ctet आता है, साइबर क्रिमिनल्स इस स्पेलिंग में थोड़ा बहुत फेरबदल कर देते हैं, जैसे ctat या c-tet अथवा ऐसा ही कुछ और। 
हमेशा याद रखना होगा कि अंत में .nic.in एक साथ आता है। यहां दोनों टाइम डॉट का उपयोग किया गया है डैश (-) का उपयोग नहीं किया गया है। 
यह किसी भी स्थिति में -nic.in नहीं हो सकता।

कृपया नोट करें कि जब तक Central Teacher Eligibility Test (CTET) CENTRAL BOARD OF SECONDARY EDUCATION ऑफिशल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन दिखाई ना दे. किसी भी सोर्स पर भरोसा ना करें।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !