SBI PENSION SEVA- रजिस्ट्रेशन, हेल्पलाइन, कस्टमर केयर, SMS और email

SBI PENSION SEVA for PENSIONERS / RETIRED EMPLOYEES

SBI ने पेंशनर्स के लिए एक खास वेबसाइट शुरू की है, SBI के सीनियर सिटिजन ग्राहक अब pensionseva.sbi पर जाकर अपनी पेंशन से जुड़ी सारी जानकारी हासिल कर सकते हैं। इस वेबसाइट में पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा, इसके बाद आप इसमें आसानी से लॉग इन करके इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। यह वेबसाइट सीनियर सिटीजन के लिए पेंशन से जुड़े कई काम आसान बनाएगी। 

SBI PENSION SEVA PORTAL की फीचर्स

- एरियर कैलकुलेशन शीट डाउनलोड कर सकते हैं। 
- पेंशन स्लिप या फॉर्म 16 भी डाउनलोड कर सकते हैं। 
- पेंशन प्रोफाइल डीटेल की जानकारी देख सकते हैं। 
- निवेश की विस्तृत जानकारी देख सकते हैं। डाउनलोड भी कर सकते हैं।
- लाइफ सर्टिफिकेट का स्टेटस चेक किया जा सकता है। 
- बैंक में किए ट्रांजैक्शन की जानकारी भी यहीं मिल जाएगी।
- जैसे ही पेंशन बैंक अकाउंट में आएगी मोबाइल फोन पर मैसेज आ जाएगा।
- ब्रांच लाइफ सार्टिफिकेट की सुविधा मिलेगी। 
- पेंशन स्लिप रजिस्टर्ड ईमेल पर मिल जाएगी। 
- स्टेट बैंक की किसी भी ब्रांच में आप अपना लाइफ सर्टिफिकेट सबमिट कर सकेंगे।

SBI PENSION SEVA PORTAL REGISTRATION कैसे करें 

- पेंशन वाले बैंक अकाउंट का नंबर दर्ज करें। 
- अपनी जन्म दिनांक/ महीना/ वर्ष दर्ज करें। 
- आपके रजिस्टर्ड ईमेल एड्रेस और मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, उसे सबमिट करें। 
- अपना यूजर आईडी बनाएं। (कम से कम पांच अंक+अक्षर होने चाहिए, एक कैपिटल लेटर होना चाहिए, एक - स्माल लेटर होना चाहिए, अधिकतम साथ अंक+अक्षर का यूजर आईडी बना सकते हैं।)
- अपना पासवर्ड बनाएं। (पासवर्ड कम से कम 8 अधिकतम 12 अक्षर का हो सकता है। पासवर्ड में एक कैपिटल लेटर, एक स्माल लेटर, 1 अंक और एक स्पेशल कैरेक्टर होना अनिवार्य है।)
- अपने पासवर्ड को फिर से दर्ज करके कंफर्म करें। 
- सुरक्षा के लिए एक सवाल का चुनाव करें और उसका उत्तर सेव करें। यह सिक्योरिटी क्वेश्चन आपको तब दिखाई देगा जवाब अपना पासवर्ड भूल जाएंगे और नया पासवर्ड बनाने की कोशिश करेंगे। आपका सही उत्तर आपको नया पासवर्ड बनाने में मदद करेगा। 
- रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करने के बाद आप अपने अकाउंट में लॉगइन कर सकते हैं। 
- ध्यान रहे, लगातार तीन बार गलत यूजर आईडी पासवर्ड डालने पर आपका अकाउंट लॉक हो जाएगा। निश्चिंत रहें आपके अकाउंट में आपका धन सुरक्षित रहेगा। कस्टमर केयर पर बात करके आप अपना अकाउंट अनलॉक कर सकते हैं।

SBI PENSION SEVA HELPLINE NUMBER, EMAIL

SBI PENSION SEVA WEBSITE को ऑपरेट करने में रिटायर्ड कर्मचारियों / सीनियर सिटीजन्स को कोई परेशानी न हो, इसके लिए SBI ने हेल्पलाइन नंबर 08026599990  भी जारी किया है, अगर आपको इस वेबसाइट में किसी तरह की कोई कठिनाई महसूस होती है तो आप एरर स्क्रीन शॉट के साथ support.pensionseva@sbi.co.in पर अपनी शिकायत ईमेल कर सकते हैं।

SBI PENSION SEVA HELPLINE SMS

इसके अलावा आप 8008202020 नंबर पर UNHAPPY टाइप करके SMS भी कर सकते हैं। साथ ही बैंक ने कस्टमर केयर नंबर 18004253800/1800112211 या 08026599990 भी जारी किया है, जिस पर कॉल करके आप अपनी समस्या बता सकते हैं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!