JABALPUR में युवक की सिर कुचलकर हत्या, मात्र 50 मीटर की दूरी पर था घर - MP NEWS

जबलपुर।
मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के संजीवनी नगर के बाद देर रात तिलवारा क्षेत्र की क्रेशर बस्ती में 22 वर्षीय युवक की हत्या कर दी गई। घर से 50 मीटर की दूरी पर बदमाशों ने उसके सिर पर धारदार हथियार व पत्थर से पटक कर हत्या कर दी।  
 
पिता ने रोते हुए पुलिस को बताया, बेटे के साथ मारपीट की सूचना पर पहुंचा तो वह खून से लथपथ पड़ा था। ऑटो से अस्पताल ले जा रहा था। रोते हुए बोला मेरी गोद में मेरे लाल ने दम तोड़ दिया। तिलवारा पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर प्रकरण जांच में लिया है। जानकारी के अनुसार तिलवारा क्रेशर निवासी अजय बैरागी (23) कारपेंटर का काम करता है। पिता सरवन दास बैरागी घर में ही किराने की छोटी सी दुकान चलाते है। पिता सरवन के मुताबिक बेटा सुबह काम पर चला गया था। रात में 8.30 बजे वह काम से लाैटा था। घर में टिफिन रखकर वह दोस्तों के साथ निकल गया था। रात 10.30 बजे के लगभग दो लोग उसके घर दौड़कर आए, बोले कि अजय सामने खून से लथपथ पड़ा है।   

तिलवारा टीआई के मुताबिक अजय बैरागी घायल हालत में 50 मीटर दूर मिला था। पिता सरवन उसे ऑटो से लेकर मेडिकल पहुंचा, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। मेडिकल से सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल से एक खून से सना पत्थर और एक चाकूनुमा मुड़ा हुआ धारदार हथियार जब्त किया। मौके पर एफएसएल की टीम भी पहुंची थी। अजय के सिर पर धारदार हथियार से और सिर व चेहरे पर पत्थर से वार कर हत्या की गई है।

पुलिस ने अजय का मोबाइल जब्त कर लिया है। क्रेशर बस्ती घनी बसाहट वाली है। घर से 50 मीटर पर अजय की हत्या कर दी गई। बावजूद किसी ने हत्यारे को नहीं देखा। ये पुलिस को समझ में नहीं आ रहा है। मारपीट पर शोर-शाराबा और चीख तो निकली होगी। बावजूद किसी ने हत्यारों को कैसे नहीं देखा। पुलिस इसका जवाब ढूंढने में जुटी है। टीआई तिलवारा सतीष पटेल के मुताबिक हत्या का प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। हत्यारे क्रेशर बस्ती से और अजय को करीब से जानने वाले ही हैं।

पिता सरवन दास ने मरचुरी में रोते हुए बताया कि उनके दो बेटों व दो बेटियों में अजय सबसे छोटा था। बेटियों की शादी हाे चुकी है। बड़े बेटे की भी शादी हो चुकी है। अजय की शादी के लिए रिश्ते आ रहे थे। मुझे क्या पता कि मेरा लाल मुझे ऐसे छोड़ जाएगा। बेटे अजय की मौत से मां सीताबाई का भी रो-रो कर बुरा हाल था। पीएम हाउस पर क्रेशर बस्ती के कई दोस्त पहुंचे थे। वो भी उसकी हत्या के कारण को लेकर कुछ नहीं बता पा रहे हैं।

If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!