भोपाल। 04 दिवसीय नेशनल इलेक्ट्रीक कार्ट चैंपियनशिप 2020 का शुभारंभ प्रो. धीरज कुमार , निदेशक राष्ट्रीय डिज़ायन संस्थान मध्य प्रदेश के कर कमलों से किया गया।
शुभारंभ समारोह मे संस्थान के कुलसचिव लेफ्टिनेंट कर्नल मनीश कुमार बहुगुणा, (सेवानिवृत्त) तथा एमएसएमई भोपाल के उपमहाप्रबंधक ने सभी प्रतिभागियों को अभिनव कार्यों से परिचित कराया। भारत के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानो तथा विश्वविद्यालयों के छात्रों ने बड़ी संख्या मे नेशनल इलेक्ट्रीक कार्ट चैंपियनशिप 2020 मे भाग लेने हेतु पंजीकरण करवाया और समारोह मे सम्मिलित हुए।
प्रतियोगिताओं, कला तथा शिल्प प्रदर्शनों मे बढ चढकर भाग लिया। आगंतुको को और प्रतिभागियों को अभिनव कार्यों से परिचित कराया गया। उनके लिये एक परामर्श सत्र का भी आयोजन किया गया।