कोरोना का फायदा: घरेलू खिलौनों की बिक्री में 200% का इजाफा | BHOPAL NEWS

Bhopal Samachar
भोपाल। कोरोना वायरस के कारण चीनी खिलौनों की आवक थम गई है। इसका फायदा स्थानीय व्यापारियों को मिल रहा है, क्योंकि यहां बनने वाले खिलौनाें की बिक्री 200 फीसदी तक बढ़ गई है। हालत यह है कि राजधानी के खिलौना निर्माता बाजार से आ रही मांग पूरी नहीं कर पा रहे हैं। 

चीन के खिलौनों की आवाक 80% तक घट गई

राजधानी के सिटी कोतवाली स्थित खिलौनों के थोक मार्केट में पिछले तीन माह से चीनी खिलौने की आवक 80% तक घट गई है। खिलौनों के थोक व्यापारी शीजू मुरलीधरन कहते हैं कि उनके दिल्ली और मुंबई स्थित आयातकों के पास भी माल की बहुत कमी है। ऐसे में भोपाल में बनने वाले खिलौनों की मांग बढ़ी है।

भोपाल में 700 लोग घरों में महिलाएं खिलौने बनातीं हैं 

भोपाल में करीब 700 लोग अपने घरों में खिलौने बनाते हैं। इनमें ज्यादातर महिलाएं हैं, जो दुकानों पर जाकर पहले एडवांस लेकर फिर खिलौने बनाकर देती हैं। थोक विक्रेताओं की माने तो इस समय रोज 4 से 5 लाख रुपए के लोकल खिलौने बिक रहे हैं। मासिक आधार पर इनकी बिक्री करीब 1.5 करोड़ रुपए तक पहुंच चुकी है। सिटी कोतवाली स्थित थोक खिलौना मार्केट हर माह 5 करोड़ के खिलौनों की बिक्री करता है। इस हिसाब से इनकी हिस्सेदारी करीब 30% हो चुकी है। थोक व्याापारी आकाश ग्वालानी कहते हैं कि तीन से चार माह में यह हिस्सेदारी 50% तक पहुंच सकती है।

खिलौनों के 70% बाजार पर चीन का कब्जा था

4 माह पहले बाजार में 70% खिलौने मेड इन चाइना होते थे-सिटी कोतवाली रोड मार्केट में 50 से अधिक खिलौनों के थोक व्यापारी हैं। इनकी निर्भरता चाइनीज खिलौनों पर ही रहती थी। मुंबई-दिल्ली के बड़े आयातक यह खिलौने चीन से आयात करते हैं। खिलौना विक्रेताओं की माने तो राजधानी में हर माह करीब 5 करोड़ के खिलौने बिकते हैं। इनमें 70% हिस्सेदारी चीनी खिलौनों की होती थी।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!