दोस्त से बदला लेने उसका न्यूड वीडियो वायरल किया | INDORE NEWS

इंदौर। दोस्त का नग्न वीडियो वायरल करने की शिकायत पर साइबर सेल ने एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपित ने कबूला कि वह उसका दस साल पुराना दोस्त है। 

कुछ महीने पहले उससे झगड़ा हो गया था। उसे बदनाम करने के लिए वीडियो वायरल किया था। राज्य सायबर सेल इंदौर एसी जितेंद्र सिंह (Jitendra Singh) ने बताया कि 6 जून 2019 को पल्हर नगर निवासी एक युवक ने आवेदन दिया था। इसमें उसने अज्ञात व्यक्ति द्वारा वाट्सएप ग्रुप पर उसका नग्न वीडियो वायरल करने की शिकायत की। जांच उपनिरीक्षक आशुतोष मिठास को सौंपी गई।

जांच में वाट्सएप ग्रुप का एडमिन राहुल उर्फ लक्की रघुवंशी (23) पिता लक्ष्मण सिंह (Rahul aka Lucky Raghuvanshi father) निवासी पंचवटी नगर निकला।  लक्की ने अपने मोबाइल से आवेदक का नग्न वीडियो एडिट कर पोस्ट किया था। प्रकरण धारा 66 ई, 67, 67 ए आईटी एक्ट के तहत दर्ज किया था।

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!