भोपाल। राजधानी में दिन के बाद रात भी ठंडी हाे गई। पिछले 24 घंटे में यहां न्यूनतम तापमान 3.8 डिग्री की गिरकर 7.2 डिग्री पर पहुंच गया। यह सामान्य से 3 डिग्री कम रहा।
भाेपाल, जबलपुर, ग्वालियर सहित कई शहराें में भी काेहरा भी छाया। प्रदेश के 14 शहराें में पारा 10 डिग्री से नीचे रहा। माैसम वैज्ञानिक एके शुक्ला के मुताबिक 7 जनवरी को एक और वेस्टर्न डिस्टरबेंस के पहुंचने की संभावना है। इसके साथ ही राजस्थान के पास हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बन सकता है। इसका असर मप्र पर भी पड़ेगा। भाेपाल में बादल छाने और ग्वालियर-चंबल संभाग में बूंदाबांदी के आसार है। दाे दिन में रात के तापमान में वृद्धि और दिन के तापमान में कमी आने के आसार हैं।
इन शहराें में पारा 10 डिग्री से नीचे
शिवपुरी 4.0 डिग्री, बैतूल 4.8 डिग्री, पचमढ़ी 6.2 डिग्री, रतलाम 6.2 डिग्री, रायसेन 6.7 डिग्री, भाेपाल 7.2 डिग्री, गुना 7.4 डिग्री, उज्जैन 7.8 डिग्री, श्याेपुर 8.0 डिग्री, सागर 8.0 डिग्री, शाजापुर 8.5 डिग्री, सीधी 8.6 डिग्री, छिंदवाड़ा 9.6 डिग्री, राजगढ़ 9.8 डिग्री,