पटवारी रजनीश मिश्रा रिश्वत लेते गिरफ्तार | PATWARI RAJNISH MISHRA

मंदसौर। मंदसौर जिले की सितामउ तहसिल के पटवारी रजनीश मिश्रा को लोकायुक्त पुलिस ने दो हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। पटवारी जमीन खरीदने के बाद रजिस्ट्री की पावती देने के लिए रिश्वत मांग रहा था।

लोकायुक्त के अनुसार सितामउ तहसील के सर्वे नंबर 40 के पटवारी रजनीश मिश्रा द्वारा 2500 रुपए की रिश्वत मांगने की शिकायत फरियादी सत्यनारायण पिता नरसिंग रेबारी निवासी नयाखेड़ा तहसील सितामऊ द्वारा की गई थी। फरियादी ने अपनी शिकायत में बताया था कि उसने नयाखेड़ा में जमीन खरीदी थी जिसकी रजिस्ट्री अप्रैल माह में होने के बाद पटवारी रजनीश उसे पावती के लिए भटका रहा था। 

फरियादी ने जब पटवारी से बात की तो उसने 3 हजार रुपए की रिश्वत मांगी। बाद में रिश्वत की रकम 2500 रुपए तय की गई। सत्यनारायण द्वारा पटवारी को 500 रुपए दिए जा चुके थे और शेष 2000 रुपए देना शेष थे। इस पर लोकायुक्त पुलिस ने योजना तैयार कर फरियादी को रिश्वत की राशि देकर आरोपी को देने के लिए भेजा। मौके पर लोकायुक्त के जवान भी तैनात थे। फरियादी ने जैसे ही रिश्वत की रकम पटवारी को दी वैसे ही लोकायुक्त ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!