शिक्षक दिवस के दिन शिक्षकों को ट्रेनिंग के लिए बुला लिया | MP EMPLOYEE NEWS

भोपाल। जिला शिक्षा अधिकारी नीमच ने 30 अगस्त को पत्र भेजकर छात्रों के आयु निर्धारण प्रशिक्षण जो पुलिस विभाग द्वारा तीनों विकास खंड के शालावार प्रधानाध्यापक/अध्यापक को दिया जाएगा, उसमें उपस्थिति जिला मुख्यालय पर देने के निर्देश दिये है।

मप्र तृतीय वर्ग शास कर्म संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष एवं जिला शाखा नीमच के कन्हैयालाल लक्षकार ने बताया कि विभागीय उपेक्षा एवं अदूरदर्शी आदेश से शालावार शिक्षकों को जिला मुख्यालय की दौड़ लगवाना उसमें मनासा विकास खंड से शिक्षक दिवस को प्रशिक्षण शिक्षकों को बेजा परेशान करना नहीं तो क्या है ? 

मप्र तृतीय वर्ग शास कर्म संघ मांग करता है कि उक्त आदेश में संशोधन कर  प्रशिक्षण तीनों बीआरसी या जनशिक्षकों को देकर इनके माध्यम से संकुल स्तर पर प्रशिक्षण की आसान प्रक्रिया अपनाई जाना चाहिए, या प्रशिक्षक विकास खंड मुख्यालय पर पहुंच कर प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न करे।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!