ग्वालियर। टोपी बाज़ार के लिए पेड पार्किंग बनाये जाने की मांग मान लिए जाने के बाद आज टोपी बाज़ार व्यापारी संगठन ने अपना धरना स्थगित कर दिया। स्मार्ट सिटी सीईओ के हस्तक्षेप के बाद धरना स्थल पर पहुचे सब इंजीनियर ने दो-तीन दिन में पेड पार्किंग बनाये जाने का व्यापारियों को भरोसा दिया है।
गौरतलब है कि 24 जुलाई से टोपी बाज़ार व्यापारी संगठन अपनी दुकानें बंद कर पार्किंग बनाये जाने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठा था। आज स्मार्ट सिटी सीईओ महीप तेजस्वी ने सब इंजीनियर अंकित शर्मा को धरना देने वाले व्यापारियों से मिलने भेजा था। व्यापारियों की समस्या सुनने के बाद सब इंजीनियर ने दो-तीन दिन में पेड पार्किंग बनाये जाने का आश्वासन दिया है। साथ ही नव-निर्मित पार्किंग का शुभारंभ ग्वालियर दक्षिण विधायक प्रवीण पाठक से कराने की बात कही है। इसके बाद व्यापारियों ने अपना धरना स्थगित कर दिया और दुकान खोल लीं।
इस दौरान टोपी बाज़ार व्यापारी संगठन के अध्यक्ष संदीप वैश्य, संयुक्त अध्यक्ष अमित मल्हौत्रा और सचिव ऋषि कपूर सहित बड़ी संख्या में दुकानदार उपस्थित थे।