समग्र शिक्षकों की बैठक में आंदोलन पर सहमति | EMPLOYEE NEWS

Bhopal Samachar
सागर। प्रांतीय आह्वान पर समग्र शिक्षक संघ की सागर इकाई द्वारा पुराने नियमित शिक्षक संवर्ग के शिक्षकों की दीर्घ कालीन लम्बित मांगो का सरकार से शीघ्र निराकरण कराने एवं जुलाई में प्रस्तावित आंदोलन पर चर्चा के लिए रविवार को सागर में बैठक आयोजित की गई, जिसमें शिक्षक कांगेस और मध्यप्रदेश शिक्षक संघ के प्रदेश और जिला प्रतिनिधि भी शामिल हुए। 

इस अवसर पर समग्र शिक्षक संघ के प्रदेश महामंत्री और प्रवक्ता संजय तिवारी एवं संघ के जिला अध्यक्ष वसंत तिवारी ने शिक्षक हित में सभी शिक्षक संगठनों से एक मंच पर एक साथ मिलकर शिक्षकों के अधिकार के लिए लड़ने की अपील की, जिस पर बैठक में आमंत्रित शिक्षक  कांग्रेस के प्रदेश सचिव लक्ष्मीनारायण तिवारी,  शिक्षक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष शशिभूषण  तिवारी एवम् म.प्र.शिक्षक संघ के जिला  प्रतिनिधि अमोलक जैन ने शिक्षक एल हित में  हर संभव सहयोग करने का भरोसा दिलाया, कार्यक्रम को विजय शंकर पाठक, महेश दुबे, आनंद कुमार दुबे, कमलेश  दुबे, ब्रजमोहन तिवारी, मनोज ताम्रकार,जयंत विश्वकर्मा, के डी  चतुर्वेदी, मुकेश किलेदार, राजीव रत्न गोलाँदाज, रसिक बिहारी तिवारी, अशोक मोर्य, शम्भूशरण तिवारी, नीलेश जैन सहित अनेक  शिक्षक साथियों ने संबोधित किया, प्रांत के तय कार्यक्रम अनुसार सोमवार को 4.30 बजे शिक्षक जिला कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचकर प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर सागर को ज्ञापन  सौपेंगे!

क्या है प्रमुख मांगे: 

संघ की प्रमुख मांगों में प्राप्त क्रमोन्नत वेतनमान एवं शैक्षणिक योग्यता के  अनुरूप शिक्षकों को पदनाम, न्यायलय के निर्णय के अधीन रुकी हुई नियमित पदोन्नति पुन: शुरू करने, शिक्षकों को 10,20 एवम् 30 वर्ष की सेवा पर समयमान योजना का लाभ देने, छठवें वेतनमान से चली आ रही वेतन विसंगति दूर कर केंद्रीय वेतनमान के अनुसार वेतन बैंड एवं ग्रेड पे में सुधार करने एरिया एजूकेशन आफीसर के पद अनुभव योग्यता एवं प्राप्त उच्चतर वेतन अनुरूप शिक्षक संवर्ग की पदोन्नति से भरने,शिक्षक संवर्ग को प्रतिवर्ष 15 दिवस का अर्जित अवकाश देने,तृतीय क्रमोन्नत वेतनमान में सहायक शिक्षकों को 5400 रूपये  का ग्रेड पे देने, सर्वशिक्षा की प्रतिनियुक्तियो  में  नियम विरुद्ध आयु बंधन समाप्त कर शिक्षक संवर्ग को योग्यता और अनुभव के अनुसार प्रतिनियुक्ति के अवसर देने आदि मांगे शामिल  है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!