BHOPAL NEWS: केन्द्रीय श्रम संगठन BMS की बैठक भोपाल में 15,16 जून को

मंडला। देश के सबसे बड़े केंद्रीय श्रम संगठन, भारतीय मजदूर संघ की दो दिवसीय प्रांतीय बैठक भोपाल में आगामी 15 एवं 16 जून को आयोजित की जा रही है। यह मीटिंग 15 जून को सुबह साढ़े दस बजे से, आरंभ होकर दूसरे दिन 16 जून को शाम साढ़े पांच बजे तक चलेगी। बैठक स्थल ठेंगड़ी भवन, भारत माता चौंक, भदभदा रोड भोपाल रहेगा। 

बैठक में सभी पदाधिकारियों की उपस्थिति अनिवार्य एवं सदस्यों की उपस्थिति आपेक्षित है। बैठक में जिन विषयों पर चर्चाएं की जावेंगी उनमें, विगत बैठक में की गई कार्यवाहियों की पुष्टि, कार्यवृत्त प्रस्तुति, सदस्यता एवं.श्रद्धानिधि आदि की जानकारी, विविध गतिविधियों की जानकारी, सदस्यता सहित विभिन्न राशियों का हिसाब किताब, आभ्यासवर्ग, प्रशिक्षण आदि की जानकारियां, अधिकारियों, कर्मचारियों की लंबित मांगों, समस्याओं पर चर्चा एवं अध्यक्ष की अनुमति से शामिल किये गए अन्य विषयों पर भी चर्चा की जावेगी। 

भारतीय मजदूर संघ एवं सभी सहयोगी संगठनों के पदाधिकारियों एवं सदस्यों से अनुरोध किया गया है कि, अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर बैठक में अपना पक्ष प्रस्तुत करें। अपील करने वाले हैं, लक्ष्मण सिंह वरकड़े, दिनेश ठाकुर, परसादी लाल वरकड़े, प्रदीप दुबे, मंगलसिंह यादव, अषाढू जंघेला, राजकुमार उइके, तितरा सिंह, धरमसिंह धुर्वे, घनश्याम ज्योतिषी आदि।
Tags

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !