INDORE NEWS: मतदान के बीच बेहोश हुआ कर्मचारी, मरते मरते बचा

इंदौर। इंदौर लोकसभा सीट पर आज सुबह से ही वोटिंग हो रही है। तेज गर्मी के बावजूद लोग वोट डालने के लिए पहुंच रहे हैं। हालांकि पोलिंग बूथ पर तैनात कर्मचारियों को जरूर थोड़ी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है। 

विधानसभा क्रमांक 207/4 के बूथ पर तैनात एक मतदानकर्मी शशिकुमार गौशर अचानक बेहोश हो गया। बूथ पर तैनात कर्मचारी साथी को बेहोश होते देख घबरा गए। तभी पोलिंग बूथ पर तैनात डॉ मीना सिसोदिया को कर्मचारी के बेहोश होने का पता चला। आनन-फानन में उन्होंने कर्मचारी की जांच की तो पता चला कि हाई ब्लड प्रेशर की वजह से वो बेहोश हो गया था। उनका ब्लड प्रेशर 260/160 तक पहुंच गया था। 

शहरी इलाका होेने के कारण डॉक्टर उपलब्ध हो गए और डॉक्टर ने समय रहते ब्लड प्रेशर नियंत्रित कर लिया और तुरन्त 108 एंबुलेंस को इसकी जानकारी दी। इस बीच डॉक्टर ने कर्मचारी को कार्डियक मसाज और जरूरी दवा दी। थोड़ी देर बाद कर्मचारी को होश आ गया। इसके बाद एंबुलेंस से उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!