RAILWAY का काउंटर टिकट घर बैठे ऑनलाइन कैंसिल कर सकते है | NATIONAL NEWS

नई दिल्ली। रेल यात्रा करना आसान काम नहीं है। पहले तो टिकट बुकिंग का झंझट और अगर यत्रा रद्द हो जाए तो टिकट कैंसिल करना उससे बड़े झंझट। उसमें भी यह कि टिकट काउंटर टिकट हो। लेकिन अब परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि आप घर बैठे भी काउंटर टिकट कैंसिल कर सकते हैं वो भी ऑनलाइन। दरअसल, पहले काउंटर टिकट कैंसिल करवाने के लिए रिजर्वेशन सेंटर जाना होता था लेकिन अब IRCTC ने नई सुविधा दी है जिसके बाद ऑनलाइन भी यह काम किया जा सकता है। बता दें कि रेलवे टिकट कैंसिल कराने पर कैंसिलेशन चार्ज वसूलता है।

काउंटर टिकट कैंसिल करने प्रक्रिया / Counter Ticket Cancellation Process


इसके लिए सबसे पहले आपको आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट www.irctc.co.in पर जाना होगा।
इसके बाद यहां अब अपने माउस के कर्सर को ट्रेन ऑप्शन पर ले जाएं। यह ऑप्शन आपको होमपेज के सबसे ऊपर दिख जाएगा।
यहां आपको कैंसिल ऑप्शन नजर आएगा जहां कर्सर ले जाएं और क्लिक करें।
अब काउंटर टिकट पर क्लिक करें।
अब पीएनआर नंबर पर क्लिक करें, यह ट्रेन टिकट पर छपा हुआ होता है।


अब कैप्चा को एंटर करें और चेक बॉक्स को कन्फर्म करें कि नियमों और प्रक्रिया को पूरी तरह पढ़ लिया गया है।
अब सबमिट पर क्लिक करें।
अब वन टाइम पासवर्ड को एंटर करें जो कि आपके मोबाइल पर भेजा गया है। ये वही नंबर है जिसे आपने बुकिंग के वक्त उपलब्ध कराया था। अब सबमिट पर क्लिक करें।
ओटीपी वैलिडेट होने के बाद अपनी पीएनआर डिटेल को वेरिफाई करें।
फुल टिकट कैंसिलेशन के लिए कैंसिल टिकट पर क्लिक करें।


#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !