नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर आम जनता के हाथों इतना ट्रोल तो राहुल गांधी जितना इन दिनों संबित पात्रा हो रहे हैं। पुरी से चुनाव लड़ रहे भाजपा प्रत्याशी संबित पात्रा पार्टी के प्रवक्ता भी हैं। वो टीवी पर विपक्षी पार्टियों की टांग खिंचाई करते रहते हैं परंतु इन दिनों देश भर में उनकी खिंचाई की जा रही है। सबसे ज्यादा ट्रोल वो उन फोटो पर हो रहे हैं जिनमें वो खाना खाते नजर आ रहे हैं। मजेदार बात तो यह है कि सभी फोटो खुद संबित पात्रा ही वायरल कर रहे हैं।
पढ़िए लोग कुछ चुनिंदा कमेंट्स जो संबित पात्रा के फालोअर्स ने लिखे
Amit Panjre @AmitPanjre और कुछ करते हो कि नही की बस खाना खाते हो।
Bharat bhushan chajjer @bharatb88370241 कितना खाते हो भाई, चुनाव लड़ रहे हो या सिर्फ पेटपूजा कर रहे हो....
@cmsingh22742384 वाह! ये महाशय कितना दिखावा करते हैं।डॉ साहब ये बहुरूपिया भेष शोभा नहीं दे रहा।
Vinay Parashar @VinayPa41279366 पात्रा जी किसी दिन हमारे घर भी आइए साथ में मिलकर भोजन को निपटाएंगे और कांग्रेस को भी.....
Durga Tiwari @DurgaTi99071784 नौटंकी बाज को चुनाव मैदान में पता चल रहा है क्षेत्र में नौटंकी कर रहा है साहब जी ये न्यूज चैनल नहीं है यहाँ तो जनता ही जवाब देगी
KRISHNA SINGH @RAJJAT20 भाई चुनाव प्रचार कर रहे हो या जिन्दगी भर की भूख मिटा रहे हो घर-घर खा के
संबित पात्रा जी, पुरी में सिर्फ पूरी खाने गए हैं
VivekYadav @vivkydv68 चुनाव से पहले गरीब लोगो का खाना भी फ्री मे खायेगा, चुनाव बाद यही लोग इसको दलित दिखने लगेगे और इन्ही के हक छिनेगा ।
Tanya Singh Sengar @TanyaSengarINC पेट है कि कुंआ???
अनिल दुसाद @dusad_anil अरे.......... ...यार बचपन से ही भूखे थे या हराम का खाना ज्यादा रास आ गया
Chowkidar Saksham Kumar @saksham01078423 #संबित पात्रा जी ने पुरी लोकसभा चुनाव में सिर्फ पूरी खाने के लिए गए हैं जनमो जनम की भूख हैं जगन्नाथ भगवान वाली मूवी की याद आ गई। चुनाव लड़ने गए हैं कि भंडारा खाने?
क़ादरी अली हामिद @alihamidqadri संबित जी ने इतनी जगह वोट नहीं मांगे होंगे जितनी जगह खाना मांगकर खाया होगा। यार इलेक्शन लड़ रहे हो या भंडारा खा रहे हो।
भारतीय @Jitendr69485562 कितना खाते हो भाई, tv पर भी दिमाग खाते थे, यहां भी गरीब राज्य का राशन निपटा कर ही मानोगे।
विपक्षी उम्मीदवार से 200 रोटी आगे चल रहे पत्रा
Sandip Jaiswal @sandipswaraj1 विपक्षी उमेदवार से 200 रोटी आगे चल रहे पत्रा
CA_Baaiju @CAbaiju अगर संबित पात्रा चुनाव ना लड़ता तो जनता ये ना जान पाती कि वो फ़र्ज़ी बकैत होने के साथ साथ एक नम्बर का भुक्खड़ भी है,
चुनाव ख़त्म होते होते तोंद को होटल बना के ही दम लेगा, लगा रह भाई 😄👍
पं. अविराम चौबे @viramchaubey आज पहले चरण का मतदान खत्म होने वाला है, लेकिन इसका तो भंडारा ही खत्म नही हो रहा..😂😅
R MICHAEL LEONARD @raj_leonard संबित जी, चुनाव लड़ने गए है या भोजन का प्रतिस्पर्धा में भाग लेने....???