नागदा। रणथंबौर एक्सप्रेस 12465 इंदौर-जोधपुर ट्रेन में शुक्रवार सुबह आग लग गई। जिससे ट्रेन में अफरा-तफरी मच गई, यात्री चेन खींचकर ट्रेन से नीचे कूद गए।
जानकारी के अनुसार ट्रेन नागदा स्टेशन से अपने निर्धारित समय सुबह 09:25 बजे जोधपुर के लिए रवाना हुई थी। नागदा से लगभग 8 किलोमीटर दूर दिल्ली रुट पर रोहलखुद स्टेशन के समीप ट्रेन के एसी कोच में से धुंआ निकलता दिखा, जिससे यात्री घबरा गए।
हांलाकि इस घटना से कोई जनहानी नहीं हुई है। ट्रेन में मौजूद रेलवे स्टाफ ने अपने संसाधनों से आग पर काबू पाया। जिसके बाद ट्रेन रवाना हुई। ट्रेन लगभग 40 मिनट तक जंगल में खड़ी रही।