SHORT TERM DEBT FUNDS क्या होते हैं, इनमें कितनी रिस्क होती है HINDI में जानिए

अब बैंक एफडी (BANK FD) में तो महंगाई दर की बराबरी करने की ताकत तक नहीं रही। लोगों में एक परंपरा बनी हुई है, वो बैंक एफडी को सुरक्षित मानते हैं परंतु वास्तव में ऐसा नहीं है। रिस्क तो बैंक एफडी में भी है। नई उम्र के युवा यह समझने लगे हैं और इसलिए वो म्यूच्यूअल फंड (MUTUAL FUND में SIP) में निवेश (INVEST) कर रहे हैं। यदि बहुत कम रिस्क (LIMITED RISK) पर जाना है तो शॉर्ट टर्म डेब्ट फंड्स (SHORT TERM DEBT FUNDS) में पैसा लगाया जाता है। 

शॉर्ट टर्म डेब्ट फंड्स क्या करते हैं | What do Short Term Debt Funds

एक डेब्ट म्यूच्यूअल फंड, ROI जनरेट करने के लिए गवर्नमेंट सिक्यॉरिटीज, कॉर्पोरेट बॉन्ड्स, ट्रेजरी बिल्स, इत्यादि जैसे फिक्स्ड इनकम वाले निवेश साधनों में निवेश करता है। निवेश को अलग-अलग बॉन्ड्स में और अलग-अलग मैच्योरिटी पीरियड के साथ निवेश करके, जोखिम को कम किया जाता है। इसके अलावा, डेब्ट फंड्स आपको समय-समय पर डिविडेंड इनकम दे सकता है। 

कम जोखिम और कम रिटर्न वाले फंड | Funds with low risk and low returns

बाजार में कई तरह के डेब्ट फंड्स मौजूद हैं। यदि आप एक कम जोखिम और कम रिटर्न वाले फंड में निवेश करना चाहते हैं तो आपको लिक्विड फंड्स या शॉर्ट टर्म डेब्ट फंड्स में निवेश करने के बारे में सोचना चाहिए। 

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !