RAJGARH अस्पताल में नवजात का शव लिए घूम रहे थे आवारा कुत्ते | MP NEWS

Bhopal Samachar
अब्दुल वसीम अंसारी/ राजगढ़। जिला प्रबंधन अपनी खामियों के कारण हमेशा सुर्खियों में रहा है, चाहे वह मामला प्रसूता को राजगढ़ से भोपाल रेफर करने का हो या अस्पताल में जच्चा बच्चा दोनो की ही मौत का मामला हो। राजगढ़ जिला अस्पताल हमेशा सुर्खियों में रहा है। 

आज जिला अस्पताल राजगढ़ में , एक मृत नवजात के शव को अस्पताल परिसर के अंदर ही कुत्ता मुह में लेकर घूमता हुआ नजर आया जिससे वंहा अफरा  तफरी का माहौल निर्मित हो गया। वही पर खड़े एक शख्स तबरेज़ खान  ने नवजात के शव को अस्पताल प्रबंधन के हवाले कर दिया। बताया जा रहा है कि बच्चा मंडावर के शासकीय अस्पताल से गंभीर अवस्था मे राजगढ़ जिला अस्पताल के एस एन सी यु वार्ड में भर्ती कराया गया था। जंहा रात के लगभग 10 बजे बच्चे ने दम तोड़ दिया । लगभग 10:30 बजे अस्पताल प्रबंधन ने मृत शिशु को उसके पिता राधेश्याम को सौंप दिया गया। जिसे पिता अस्पताल परिसर के आस पास ही छोड़ कर चला गया। जिससे  वंहा मौजूद कुत्ते  नवजात शिशु के शव को मुह में दबाकर घूमते हुए नजर आए।

प्रबंधन की लापरवाही: 
अस्पताल में होने वाली मृत्यु के लिए अस्पताल प्रबन्धन के द्वारा यदि  शव वाहन उपलब्ध कराकर शव और उसके परिजनों को सुरक्षित उनके घरों तक पोहुचाया जा सके ।यदि अस्पताल प्रबन्धन के द्वारा मृत शिशु के परिजनों को शव वाहन उपलब्ध करा दिया जाता तो इस तरह के हालात कभी उतपन्न नही होते।लेकिन सूत्रों की माने तो अस्पताल प्रबन्धन के द्वारा पिछले कुछ वर्षों से शव वाहन उपलब्ध नही कराए जा रहे , जिससे आज के इस महँगाई के दौर में शक्षम परिवार तो अपने मृत परिजनों को लेकर जाने की व्यवस्था कर लेता है लेकिन, गरीब को तो आज भी संघर्ष करना पड़ता है, जिसका उदाहरण आज हम सबके सामने है।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!