छतरपुर के चंदला को जिला बनाया जाएगा: शिवराज सिंह | MP ELECTION NEWS

Bhopal Samachar
छतरपुर। मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान की जनआशीर्वाद यात्रा आज शाम छतरपुर जिले के कुरेला, बछौन होते हुए चंदला पहुंची, जहां मुसलाधार बारिश के बीच उमड़े जनसैलाब ने मुख्यमंत्री का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। सभा के दौरान चंदला को जिला बनाने की जनता की मांग पर उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि पूरी प्रक्रिया के बाद चंदला को जिला बनाया जायेगा। जनता ने घोषणा पर तालियों की गड़गड़ाहट के साथ निर्णय का स्वागत किया।

श्री चौहान ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कुछ लोग मध्यप्रदेश में सरकार बनाने के सपने देख रहे है। सपने देखने वालों को इस बात का हिसाब देना पड़ेगा कि देश में 70 साल तक कांग्रेस और 55 साल तक एक ही परिवार ने शासन किया, फिर भी गरीब, किसान, मजदूर सहित हर वर्ग पिछड़ेपन से दुखी रहा। 2003 के पूर्व कांग्रेस के शासनकाल में किसानों को 18 प्रतिशत ब्याज पर ऋण मिलता था अब 0 के बाद माइनस 10 प्रतिशत ब्याज दर पर अल्पकालीन फसल ऋण देने वाला मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य है। बीमारू कहलाने वाला मध्यप्रदेश आज विकसित राज्यों की श्रेणी में खड़ा है। आज मध्यप्रदेश की विश्व में सबसे ज्यादा कृषि विकास दर है। किसानों के अथक् परिश्रम से प्रदेश पांच बार कृषि कर्मण अवार्ड प्राप्त करने में सफल हुआ है। 

खेती किसानी के संबंध में तेजी से निर्णय लेने के लिए कृषि कैबिनेट और कृषि के लिए अलग से बजट बनाकर किसानी को फायदे का धंधा बनाने का काम किया है। कांग्रेस के राज में खाद के लिए किसान को लाठियां खाना पड़ती थी और आज खाद प्रचुर मात्रा में उपलब्ध है। कांग्रेस की सरकार में फसलों का बीमा नहीं मिलता था। दुर्घटना में किसी की दुर्भाग्यपूर्ण मौत हो जाती थी, तो उसका परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ता था, लेकिन प्रदेश सरकार ने फसल बीमा के पुख्ता इंतजाम किए हैं और संबल योजना के तहत दुर्घटना में या सामान्य मृत्यु पर भी परिवार को आर्थिक सहारा देने की ठोस योजना बनाई है।

श्री चौहान ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार गांव, गरीब और किसानों की सरकार है। देश और प्रदेश के गरीबों के जीवन में बदलाव आए, इस दिशा में भाजपा सरकारें लगातार काम कर रही है। कांग्रेस कहती है कि गरीबी हटाओं लेकिन कांग्रेस ने गरीबी के बजाएं, गरीबों को हटाने का काम किया है।
मध्यप्रदेश और देश की प्रमुख खबरें पढ़ने, MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करेंया फिर प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!