शिवराज का हेलीकॉप्टर खराब, बिना AC वाली CAR से INDORE पहुंचे | MP NEWS

धार। सीएम शिवराज सिंह चौहान अपने वादे के अनुसार रविवार शाम 7.30 बजे सिमराली गांव पहुंच ही गए। प्रशासन के पास सूचना थी कि वो हेलीकॉप्टर से आने वाले हैं परंतु अचानक पता चला कि वो सड़क मार्ग से आ रहे हैं। बताया गया कि उनका हेलीकॉप्टर खराब हो गया था। वो सीहोर से इंदौर और इंदौर से सिमराली पहुंचे। उन्होंने कहा कि मैं अपना वादा निभाने आया हूं। शिवराज ने यहां कन्यादान योजना के तहत विवाह बंधन में बंधे दंपत्तियों को आशीर्वाद दिया। 

19 अप्रैल को धरमपुरी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सिमराली में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना अंतर्गत 419 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे थे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचने वाले थे। लेकिन किसी कारण से वे वहां नहीं पहुंचे थे। कलेक्टर ने मंच पर सीएम के आशीर्वाद का संदेश का वाचन किया था। जिसमें उन्होंने शीघ्र आने का वादा किया था। जिसे निभाते हुए वे रविवार शाम कार से ग्राम सिमराली पहुंचे। 

मुख्यमंत्री का आगमन हेलीकॉप्टर के द्वारा होने वाला था। किंतु राज्य शासन का हेलीकॉप्टर एन वक्त पर तकनीकी खराबी आने से अधिकारियों ने सुरक्षा की दृष्टि से उड़ान भरने से इंकार कर दिया। यहां पहुेचे सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि आज बड़ी तकलीफ रही लेकिन अपना वादा निभाने के लिए हेलीकॉप्टर के बजाय तपती दोपहर में यहां के लिए निकला। बिना एसी के सीहोर से इंदौर तक आया। जहां से सड़क से यहां पहुंचा। मैं मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत विवाहित सभी 419 जोड़ों को अपना आशीर्वाद प्रदान करता हूं। 

समारोह में आदिवासी लोक संस्कृति का प्रदर्शन करने वाले आंबापुरा एवं बाग के आदिवासी नृत्य दल की टीमों ने समा बांध दिया। मंच पर विधायक कालूसिंह ठाकुर, प्रभारी मंत्री अंतर सिंह आर्य, पूर्व केंद्रीय मंत्री विक्रम वर्मा, धार विधायक नीना वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. राज बर्फा, मंडल अध्यक्ष सुभाष चक्कीवाला, नगर पंचायत अध्यक्ष दिनेश शर्मा, विधायक प्रतिनिधि अरुण मालवीया, नालछा भाजपा मंडल अध्यक्ष रवींद्र परिहार, धामनोद नपं उपाध्यक्ष विष्णु शर्मा समेत कलेक्टर दीपक सिंह, एसपी वीरेंद्र सिंह, एसडीएम मनावर बीएस सोलंकी, जिपं सीईओ रवींद्र चौधरी, धरमपुरी सीईओ बी सिसौदिया आदि अधिकारी मौजूद थे। 

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !