
बता दें कि देशभर में यह मामला तूल पकड़ता जा रहा है। मामले में खुलासा हुआ है कि बच्ची को नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और बाद में हत्या कर दी। वहीं जम्मू कश्मीर पुलिस की साखा ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में 15 पृष्ठों का आरोपपत्र दाखिल किया है। बच्ची को अगवा करके एक धार्मिक स्थल के परिसर में रखा गया। वहां उसे बार-बार नशील पदार्थ दिया गया। उसके साथ कई बार ब्लात्कार किया गया।
बता दें कि बच्ची के पिता मोहम्मद यूसुफ ने 12 जनवरी को हीरानगर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने शिकायत में कहा था कि उनकी बच्ची 10 जनवरी को जानवरों के लिए घास लाने नजदीक के जंगल गई थी, जहां से वापस नहीं लौटी। मामले में पुलिस ने जांच के बाद 22 जनवरी को यह मामला क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर किया गया था।
@NandKumarSinghC इतनी असंवेदनशीलता !"कश्मीर में जिस मासूम के साथ बलात्कार हुआ उसके पीछे पाकिस्तान का हाथ भारत में फूट डालने के लिए जय श्री राम के नारे लगाए? " @ChouhanShivraj @narendramodi_in @anandrai177 @INCMP @IAmDeeptiSingh @messagesachin @MisaBharti @BJP4MP pic.twitter.com/E7vt1ePZfL— anurag dwary (@anuragdwary1) April 12, 2018