
पुलिस ने अनंतनाग के दहरुना गांव के जुबैर अहमद वानी के आतंकी बनने की पुष्टि नहीं की है। यह जरूर कहा कि सोशल मीडिया पर उसकी एक तस्वीर के वायरल होने की जानकारी मिली है। इसकी जांच की जा रही है। सूत्रों की मानें तो जुबैर अहमद वानी पुत्र मोहम्मद अफजल बीते कुछ दिनों से लापता था। शुक्रवार को सोशल मीडिया पर हथियारों संग उसने अपनी फोटो वायरल कर आतंकी संगठन का हिस्सा बनने का ऐलान किया।
यूनिवर्सिटी में बताया जा रहा है कि जुबैर आपराधिक मानसिकता का युवक नहीं था। उसने चुपचाप अपनी पढ़ाई की। हां धार्मिक कट्टरपंथ को पसंद करता था। अब खुफिया ऐजेंसियां उसकी लाइफ के बारे में जानकारियां जुटा रही हैं। पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि वो वो अकेला ही आतंकवादी संगठन में शामिल हुआ है या कुछ अन्य युवकों का भी ब्रेनवॉश कर गया है।