लीजिए, रामदेव की पतंजलि ने IPL को विदेशी खेल बताया | SPORTS NEWS

Bhopal Samachar
नई दिल्ली। बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि आयुर्वेद इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) अपने विज्ञापन अभियान के लिए भी सुर्खियों में रहती है। पतं​जलि अब एक ऐसी कंपनी बन गई है जिसके विज्ञापन टीवी के हर कार्यक्रम में दिखाई दे जाते हैं लेकिन आईपीएल के दौरान पतंजलि दिखाई नहीं दंगी। इसके पीछे पतंजलि के सीईओ आचार्य बालकृष्ण ने तर्क दिया है कि, 'आईपीएल जैसे खेल उपभोक्तावाद को बढ़ावा देते हैं और बहुराष्ट्रीय कंपनियां इन्हें स्पॉन्सर करती हैं। पतंजलि कबड्डी और कुश्ती जैसे देसी खेलों से जुड़े आयोजनों में अपने प्रॉडक्ट्स का प्रचार करेगी और उन्हें इस तरह से बढ़ावा देगी। बता दें कि बाबा रामदेव को क्रिकेट से नफरत नहीं है। वो कई क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन कर चुके हैं। क्रिकेट खिलाड़ियों से मिलते रहते हैं और योग शिविर के दौरान भी क्रिकेट की बातें कर चुके हैं। 
11 जन॰ 2017: योग गुरु बाबा रामदेव ने बुधवार को छत्तीसगढ़ क्रिकेट लीग के उद्घाटन समारोह में क्रिकेटर हरभजन सिंह के साथ पंजा लड़ाया।

आईपीएल क्रिकेट का सबसे आकर्षक और अमीर अंतरराष्ट्रीय टूर्नमेंट है। पतंजलि देश की उन एफएमसीजी कंपनियों में से है, जो विज्ञापन पर काफी पैसा खर्च करती हैं। विज्ञापन का इसका सालाना बजट 570-600 करोड़ रुपये है। मुख्यधारा के मीडिया में विज्ञापन के साथ पतंजलि डिजिटल और सोशल मीडिया पर भी काफी ऐड दे रही है। पिछले साल पतंजलि ने प्रो-रेसलिंग लीग को स्पॉन्सर किया था। रामदेव की कंपनी दो साल पहले कबड्डी वर्ल्ड कप की को-स्पॉन्सर भी थी। बालकृष्ण ने बताया कि हम भारतीय खेलों में निवेश जारी रखेंगे। ऐसे खेल, जो देश की संस्कृति का प्रचार करते हों। 

बता दें कि पतंजलि दुनिया की जानी-मानी ई-कॉमर्स कंपनी ऐमजॉन पर भी प्रॉडक्ट्स बेचती है। ऐमजॉन एक विदेशी आॅनलाइन बाजार है। पतंजलि उत्पाद बेचकर वो मोटा कमीशन कमा रहा है। पतंजलि के इस फैसले पर देश के बड़े कम्युनिकेशन ग्रुप मैडिसन वर्ल्ड के प्रजिडेंट ने कहा, 'क्रिकेट को विदेशी खेल कहना गलत होगा। ना ही आप भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) को विदेशी बता सकते हैं।' 

रामदेव भी क्रिकेट में रुचि रखते हैं
17 June, 2017: अहमदाबाद | योग गुरू बाबा रामदेव ने कहा कि भारत पाकिस्तान के बीच होने वाले क्रिकेट मैच को सीमा पर हो रही गोलीबारी अथवा आतंकवाद से नहीं जोड़ा जाना चाहिए क्योंकि पाकिस्तान के सभी लोग आतंकवादी नहीं हैं। आईसीसी चैंपियंस ट्राफी के कल इंगलैंड के ओवल में भारत-पाक के बीच होने वाले फाइनल से पहले आज यहां अंतराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर उनके चार दिवसीय रिकार्ड योग शिविर के सिलसिले में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बाबा रामदेव ने कहा कि पाकिस्तान के लोगों को भी भारत के हाथों पराजय के बाद टेलीविजन तोडऩे से गुरेज करना चाहिए।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!