किसिंग सीन से उठा विवाद: एक्ट्रेस जन्नत होगी रिप्लेस | BOLLYWOOD NEWS

कलर्स चैनल के पॉपुलर टीवी सीरियल 'तू आशिकी' की लीड एक्ट्रेस जन्नत जुबैर रहमानी इन दिनों सुर्खियां बटोर रही हैं। शो के एक सीन में उन्हें अपने को-स्टार ऋत्विक अरोड़ा को गाल पर किस करने को कहा गया लेकिन इस पर जन्नत की मां भड़क उठीं।

स्पॉटब्वॉय पर छपी खबर के मुताबिक, 'जन्नत और ऋत्विक अभी छोटे हैं। कॉन्ट्रैक्ट में किस करने जैसा कोई क्लॉज नहीं था। इसलिए जन्नत की मां ने इस सीन को हटाने के लिए कहा और मेकर्स इसके लिए राजी हो गए।

वहीं दूसरी रिपोर्ट की मानें तो जन्नत की मां की दखलअंदाजी से मेकर्स नाखुश हैं। वह जीनत को शो से रिप्लेस करना चाहते हैं। इतना ही नहीं इस रोल के लिए तीन एक्ट्रेस का ऑडिशन भी ले लिया गया।
A post shared by Jannat Zubair Rahmani (@jannatzubair29) on
If you have any question, do a Google search
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!