
यूपी का रहने वाला है आरोपी
पुलिस ने बताया कि 25 वर्षीय युवक उत्तर प्रदेश का निवासी है। युवक को उस समय हिरासत में लिया गया जब पुलिस बोवेनपल्ली इलाके में घेराबंदी और जांच अभियान चला रही थी। उसने भारत के राष्ट्रध्वज के साथ छेड़छाड़ की थी। जिस स्थान पर अशोकचक्र लगाया जाता है वहां उसने चांद लगा दिया था।
सीआईडी करेगी जांच
मामले में पुलिस ने बताया कि हिरासत में लेने के बाद युवक को काउंटर इंटेलिजेंस डिपार्टमेंट (CID) को सौंप दिया जाएगा। बता दें कि 'दूज का चांद' (क्रिसेंट मून) आम तौर पर इस्लाम से जोड़ा जाता है और इस्लामिक देशों के राष्ट्र ध्वज पर ऐसे निशान देखा जाता है।