जरा सी ओलावृष्टि में त्राहि त्राहि कर उठा भोपाल, कोई इंतजाम नहीं थे | BHOPAL NEWS

Bhopal Samachar
भोपाल। एक बार फिर मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में बदइंतजामी सामने आ गई। प्रदेश की राजधानी होने के बावजूद आपातकालीन स्थितियों से निपटने के लिए यहां कोई प्रशासनिक तैयारियां नहीं हैं। मात्र 5 मिनट तक तेज आंधी और ओले गिरे लेकिन जैसे शहर का सारा सिस्टम ही तहस नहस हो गया। देर रात तक बिजली बंद रही। भयभीत लोग समूहों में एकजुट हो गए, बिजली चालू करना तो दूर, हेल्पलाइन तक को बंद कर दिया गया। 

भोपाल में ऐसा नजारा पहली बार दिखा। छुट्‌टी का दिन और पहाड़ों जैसे मौसम ने लोगों का दिन खुशगवार बना दिया था लेकिन प्रशासनिक बदइंतजामियों ने लोगों को परेशान कर दिया। दोपहर बारिश और ओले गिरने के बाद 10 मिनट में शहर अस्त-व्यस्त हो गया। तेज हवा से कई जगह बिजली लाइनों और ट्रांसफाॅमर्स पर पेड़ों की डालें टूटकर गिर गईं थीं। इस वजह से शहर में सात घंटे बिजली गुल रही। कई इलाकों में तो देर रात तक बिजली सप्लाई बहाल नहीं हेा सकी थी। इनमें होशंगाबाद रोड की कॉलोनियां और शाहपुरा से रोहित नगर तक की कई कॉलोनियां शामिल हैं। बिजली गुल होने का असर सोमवार को पानी सप्लाई पर भी होगा।

नए, पुराने शहर, कोलार, भेल, बैरागढ़ और भेल टाउनशिप की ज्यादातर काॅलोनियों में दोपहर 1.30 से शाम 7.30 बजे तक बिजली गुल रही। कई काॅलोनियों में रात आठ बजे के बाद बिजली सप्लाई बहाल हो सकी। पूरे शहर में बिजली गुल होने से बड़े तालाब के साथ कोलार और नर्मदा के पंप हाउस बंद हो गए। यह पंप ढाई बजे से 4 बजे तक बंद थे। इस वजह से सोमवार को पूरे शहर में पानी का संकट हो सकता है।

और कहां, क्या असर
नया शहर-नए शहर में अरेरा काॅलोनी, शिवाजी नगर, तुलसी नगर, चार इमली, शाहपुरा, एमपी नगर में सात घंटे बिजली गुल रही। साकेत नगर, शक्ति नगर, होशंगाबाद रोड की कुछ काॅलोनियों में छह घंटे बिजली गुल रही। यहां कई जगह पेड़ गिरने की सूचनाएं भी मिलीं।

पुराना शहर
पुराने शहर के शाहजहांनाबाद, जहांगीराबाद, पीजीबीटी कॉलेज रोड, नारियल खेड़ा सहित कई क्षेत्रों में बारिश से पानी भर गया। पुराने शहर में भी सात घंटे बिजली गुल रही।

फसल बर्बाद
बागमुगालिया, लहारपुर, अमरावद खुर्द, बागसेवनिया, मिसरोद, रतनपुर, बावड़ियाकलां और गुराड़ी घाट, रापड़िया, दीपड़ी और पास क्षेत्रों में खड़ी फसल बर्बाद हो गई।

कोलार में गेट गिरा, जाम
कोलार मेन रोड बंजारी तिराहा स्थित वैलकम गेट आधी तूफान में दोपहर करीब पौने दो बजे अचानक गिर गया। गेट के गिरते ही रोड पर अफरा-तफरी मच गई। इसकी वजह से इस मेन रोड पर करीब एक घंटे तक ट्रैफिक जाम लगा रहा।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!