
इस बारे में जब अजय देवगन से पूछा गया कि वह INCOME TAX के भुगतान को लेकर क्या कहना चाहेंगे तो अजय देवगन ने कहा कि मुझे ये तो नहीं पता कि मेरी फिल्म मुझे ये बात कहने के लिए इजाजत देती है या नहीं लेकिन फिल्म जो कह रही है, वह सच है कि हमें टैक्स को लेकर फेयर तो होना ही चाहिए। आप अगर अर्न कर रहे हैं तो आपको टैक्स भी भरना चाहिए।
मगर कभी कभी ऐसा होता है कि दोनों तरफ से कुछ गलतियाँ हो जाती हैं। कभी टैक्स डिपार्टमेंट की तरफ से तो कभी टैक्स पेयर की तरफ से। तो एक बार दोनों की ही बात सुननी चाहिए। इस फिल्म में अजय और इलियाना के अलावा सौरभ शुक्ला भी अहम् किरदार में हैं। उन्होंने एक दिलचस्प बात यह शेयर की, कि आज तक उन्होंने इतनी कभी कमाई ही नहीं की है कि उनके घर पर रेड पड़े। बता दें कि राजकुमार गुप्ता ने इससे पहले नो वन किल्ड जेसिका, आमिर और घनचक्कर फिल्म का निर्देशन किया है। रेड, 16 मार्च को रिलीज़ होने वाली है।