संविदा कर्मचारी मुंगावली और कोलारस में शिवराज सरकार की पोल खोलेंगे: संघ | MP NEWS

Bhopal Samachar
भोपाल। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के वाटरशेड मिशन में 6 हजार वाटरशेड सचिव जो कि संविदा पर कार्यरत थे को 16 दिसम्बर 2016 में संविदा से हटा दिया गया था। वाटरशेड सचिवों की सेवा बहाली के लिए अनेक बार मुख्यमंत्री, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्री सहित शासन एवं प्रशासन को अनेक बार ज्ञापन देने के पश्चात् भी अभी तक सेवा में वापस नहीं लिया गया है। सेवा वापसी को लेकर वाटरशेड सचिवों की बैठक आज सेामवार को राजधानी भोपाल के चिनार पार्क में आयोजित की गई जिसमें निर्णय लिया गया कि हटाऐ गये संविदा कर्मचारियों की स्थिति बहुत दयनीय हो गई है परिवार पालना मुश्किल हो रहा है। बच्चों को पढ़ाना और घर चलाने में बहुत उधारी हो चुकी है। 

हटाए गये संविदा कर्मचारियों की भीख मांगने की नौबत आ चुकी है इसलिए, यदि म.प्र. सरकार ने दस दिवस के अंदर हटाये गये संविदा कर्मचारियों की सेवा बहाल नहीं की तो  मुंगावली और कोलारस में सभी हटाये गये संविदा कर्मचारी अधिकारी अपने परिवार सहित जाकर भीख मांगेंगें। वाटरशेड मिशन से अन्य संविदा कर्मचारी अधिकारी जैसे टीम लीडर, टीम सदस्य को भी हटाया गया था। जिनको की पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की अन्य योजनाओं में संविलयन कर दिया गया लेकिन वाटरशेड सचिवों को अभी तक सेवा में नहीं लिया गया है।

म.प्र. संविदा कर्मचारी अधिकारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष रमेश राठौर ने बताया कि केवल पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग वाटरशेड योजना के 6000 हजार वाटरशेड सचिवों को ही नहीं हटाया गया है बल्कि, साक्षरता के 24000 हजार प्रेरक, स्वास्थ्य विभाग के 773 मलेरिया कर्मचारी, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन से 1500 संविदा बीमाक एकाउन्टेंट, अर्श काउन्सलर, जननी काल सेंटर के कर्मचारियों, योजना आर्थिक सांख्यिकी विभाग के 1510 प्रगणकों, 450 डाटा एन्ट्री आपरेटरों को कौशल विकास केन्द्र तथा आईटीआई से 600 प्रशिक्षकों, प्रबंधकों, लेखापालों को,  पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग 200 तकनीकी सहायकों को, बीआरजीएफ के 300 कम्पयूटर आपरेटर व इंजीनियरर्स को। महिला बाल विकास विभाग से 450 ईसीसीई समन्वयकों को,  कुम्भ मेले में कार्य कर चुके 3000 होम गार्ड जवानों को, विद्युत वितरण कम्पनी के 50 इंजीनियरों व कर्मचारियों सहित कुल 39 हजार 600 सौं संविदा कर्मचारियों को हटा दिया गया है। 

जिनके सामने रोजी-रोटी का संकट पैदा हो गया है। यदि म.प्र. सरकार ने हटाये गये संविदा कर्मचारियों को 10 दिन में बहाल करने के आदेश जारी नहीं किए तो सभी हटाए गऐ संविदा कर्मचारी अधिकारी मुगावली और कोलारस में जाकर भीख मांगगें।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!