
हनुमानताल इलाके में रहने वाली एक 21 वर्षीय युवती के साथ मंगनी करने के बाद कटंगी निवासी सलमान खान नाम के युवक ने शारीरिक संबंध बनाए। फिर शादी से इंकार कर दिया। युवती ने आरोपी के परिजनों से शिकायत की तो सलमान भड़क गया और जान से मारने की धमकी देने लगा। जिससे सहमी युवती ने सोमवार को आरोपी के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई।
हनुमानताल पुलिस ने बताया कि क्षेत्र में रहने वाली युवती कॉलेज में पढ़ाई करती है। उसके परिवार वालों ने मई 2017 में उसका रिश्ता कटंगी निवासी सलमान खान से तय किया था। मंगनी होने के बाद सलमान उसके घर आने-जाने लगा था। तकरीबन 15 दिन पहले सलमान युवती के घर पहुंचा। इस दौरान युवती घर में अकेली थी, जिसका फायदा उठाते हुए आरोपी ने उसके साथ ज्यादती की। इसके बाद कई बार सलमान ने युवती के घर पहुंचकर उससे दुराचार किया। फिर शादी से इंकार कर धमकाने लगा।