अंक ज्योतिष वार्षिक राशिफल 2018 जिनकी DOB 9,18,27 है | VARSHIK RASHIFAL 2018 NUMEROLOGY

जिनकी जन्म तारीख 9,18,27 है। उनके ​लिये यह वर्ष हर्ष, उल्लास से परिपूर्ण तथा धनदायक रहेगा, आर्थिक क्षेत्र मे किये गये प्रयास विशेष सफलता देंगे। व्यापार, नौकरी मे उन्नति के योग, खेल, सेना, पोलीस तथा जोखिमपूर्ण कार्यों मे विशेष सफलता का योग। हनुमानजी की सेवा पूजा पाठ आपको सभी कार्यों मे विशेष सफलता प्रदान करेगी। 

किस माह में क्या मिलेगा
जनवरी*-प्रतिष्ठासम्बंधी कार्यों मे खास सफलता का योग,राज्यपक्ष के कार्यों मे उन्नति का योग, शुभ समय का लाभ लें।
फरवरी*-मनोनुकूल परिणाम मिलने से मन प्रसन्न रहेगा,नदी समुद्र की यात्रा से आनंद की वृद्धि का योग।
मार्च*-धार्मिक आध्यात्मिक  क्षेत्र मे उन्नति के योग,शिक्षा,अध्यात्म और धर्म के क्षेत्र मे कार्य करने वाले लोगो के लिये विशेष समय,वरिष्ठजनो की सलाह से आर्थिक प्रगति तथा मानवृद्धि होगी।
अप्रैल*-जीवन मे विशेष परिवर्तन के योग,यह माह आपके लिये चुनौतीपूर्ण रहेगा सोचसमझकर कार्य करें।
मई*-व्यापार व्यवसाय मे वरिष्ठ लोगो की सलाह विशेष लाभदेंगी, करें,नवीन कार्यों मे लिये समय शुभ समय।
जून*-विशेष भागदौड़ और यात्रा का योग, वित्तीय समस्याओं के समाधान मे समय व्यतीत होगा।

जुलाई*-विवादित प्रकरणों मे सफलता का योग, किसी पुरानी समस्या का निराकरण प्राप्त होगा।
अगस्त*-नौकरी,रोजगार मे विशेष सफलता के योग,जटिल कार्यों मे समाधान प्राप्ति का योग,किसी पुराने प्रकरण मे सफलता प्राप्ति का योग।
सितम्बर*-चुनौतीपूर्ण कार्यों मे सफलता का योग,सेनापोलीस के कार्यों मे उन्नति के योग,खिलाड़ियों के लिये शुभ समय।
अक्टूबर*-राज्यकृपा के कार्यों मे सफलता का योग,अधिकार वृद्धि का योग, पदोन्नति का योग,वरिष्ठ अधिकारियों का सहयोग मिलेगा।
नवम्बर*- लक्ष्मी योग बन रहा है,आर्थिक क्षेत्र मे खास सफलता का योग,व्यापारिक कार्यों मे सफलता का योग।
दिसम्बर*-विशेष कृपा वृद्धि का योग,शिक्षा के क्षेत्र मे उन्नति के योग,मांगलिक कार्यों के विशेष  योग बनेंगे,संतान,शिक्षा सम्बंधी कार्यों मे सफलता का योग।

पूरे वर्ष मे शुभ तारीखें
1,2,3,,9,10,11,12,18,20,21,27,30 तारीखें शुभ रहेगी।
*शुभवार*-रविवार,सोमवार  मंगलवार,गुरुवारआपके लिये शुभ रहेगा।
*शुभ पक्ष*-शुक्ल पक्ष।
*तिथि*-प्रतिपदा,द्वितीया,तृतीय,नवमी,दशमी,एकादशी,द्वादशी।
*शुभ रंग*-सफेद,गुलाबी लाल,पीला,
*किसी भी कार्य को शाम ढलने से पहले  ही सम्पन्न करें। अमावस्या,ग्रहण,राहूकाल के दौरान गुप्त अनुष्ठान शुभ फल देंगे।
*प.चंद्रशेखर नेमा"हिमांशु"*
Tags

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !