ना बिजनेस ना नौकरी फिर भी 1 घंटे में 8 लाख कमा लेती है ये लड़की | INSPIRATIONAL STORY

Bhopal Samachar
यदि आप MONEY कमाना चाहते हैं तो हजारों रास्ते आपका इंतजार कर रहे हैं। यदि आप घर बैठे पैसा कमाना (EARN MONEY FROM HOME) चाहते हैं तब भी आपके लिए कई अवसर मौजूद हैं परंतु आपको वह तलाशना होगा जो आपके लिए परफैक्ट फिट हो। HEARD WORK और SMART WORK के बीच आपका ब्रेन और माइंड सबसे ज्यादा फायदा देता है। यदि आपने अपने लिए सही चुनाव कर लिया तो दुनिया आपके कदमों में होगी। जैसे यह लड़की ना BUSINESS करती है और ना JOB फिर भी 1 घंटे में 8 लाख रुपए कमा लेती है। 

चेल्सिया नौकरी नहीं करती और बिना नौकरी किए ही 1 घंटे में लाखों रुपये कमा लेती हैं। आप सोच रहे होंगे की कैसे ये लड़की एक घंटे में लाखों रुपये कमा लेती है। बता दें, चेल्सिया को OFFICE में बैठकर COMPUTER के सामने काम करना बिल्कुल पसंद नहीं था। कमाने के लिए वो कोई दूसरी फील्ड देख रही थीं जिसमें वो आराम से पैसा कमा सकें। जिसके बाद उन्हें ONLINE VIDEO GAME से पैसा कमाने का आइडिया आया। उन्होंने वीडियो गेम खेलना शुरू कर दिया जिसमें वह अच्छा कमाने लगीं। एक वेबसाइट के मुताबिक चेल्सिया एक घंटे वीडियो गेम खेलने के करीब 8 लाख रुपये लेती हैं।

जानें कैसे मिलते हैं इतने पैसे
चेल्सिया गेम ऑनलाइन खेलती हैं और जिस वक्त ये गेम खेल रही होती हैं उस वक्त लोग गेम लाइव देखते हैं। लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान सब्स्क्रिप्शन, ऐड और स्पॉन्सर मिलने के चलते उन्हें करीब 8 लाख तक मिल पाते हैं। चेल्सिया के मौजूदा कुल 46.6 लाख फोलॉअर्स भी हैं। बता दें, उन्हें पार्टीज करने का काफी शौक है, वो सोशल मीडिया पर अपनी कई फोटोज अपलोड करती रही हैं।  उनके हिसाब से आज वह सबसे ज्यादा मजेदार काम कर रही हैं। उन्होंने फार्मेसी में डिग्री ली है। वहीं उनका कहना है कि जितनी कमाई वो गेमिंग में कर लेती हैं उतनी वो जॉब करके कभी नहीं कर पातीं। यही नहीं इस कमाई से वो अपने पूरे परिवार का भी खर्चा उठा लेती हैं।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!