
थाना प्रभारी द्वारा थाने में शराब पी कर डीजे पर डांस करने की शिकायत मिलने पर एसपी विनीत कपूर ने एसड़ीओपी सीरोंज से जाँच करवाई थी। जाँच में यह पाया गया था की थानेदार योंगेद्र सिंह परमार और दुसरे स्टाफ ने शराब पी कर थाना परिसर में डीजे की धुनों पर डांस किया था।
एसपी विनीत कपूर ने थाना प्रभारी के निलंबित आदेश में लिखा है कि थाने में शराब पार्टी के आयोजन और डीजे पर डांस करने से पुलिस की गरिमा भंग हूई जो की पदीय कर्त्तव्यों के विपरित है। इस लिये योंगेद्र सिंह परमार पर निलंबन की कार्यवाही की जाती है।