
टि्वटर पर यूजर्स ने कैबिनेट मंत्री के पैर दबवाने वाले वीडियो पर लिखा कि इससे अच्छी जी हुजूरी नहीं की जा सकती है। वहीं, अन्य यूजर्स ने कहा कि आखिर लोग ऐसा करते क्यों हैं? उन्होंने इस पर भाजपा को शर्म महसूस कराई।
यूपी में तीन चरणों में निकाय चुनाव होने हैं। पहले चरण में 22 नवंबर, दूसरे में 26 और तीसरे में 29 नवंबर को मतदान होगा। जबकि एक दिसंबर को इसके परिणाम जारी किए जाएंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने पूरे मंत्रिमंडल को चुनाव प्रचार में झौंक दिया है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो इसी बीच तैयार किया गया है।